World Geography mcq in hindi

World Geography(विश्व भूगोल mcq हिंदी में )  /Physical Geography objective Quiz Important for GK preparation like NDA, CDS,SSC,AIRFORCE,NAVY,SSR,CHSL, POLICE,ARMY,RAILWAY,BANK  UPSC, UPPSC and State PSC Examinations.

best history quiz for NDA &CDS

daily current affairs in hindi

101. हिमपात का कारण इनमें से कौन-सा है?

  • (a) जब 0° सेण्टीग्रेड तापमान के नीचे संघनन प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है। तथा हिमकणों के रूप में वर्षण होने लगता है।
  • (b) जब वर्षा की बूँदें वायुमण्डल से गुजरते हुए हिमकणों में बदल जाती हैं वर्षण
  • (c) जब संघनन कोहरे के रूप में होता है और हिमकणों के रूप में होता है
  • (d) जब वायु का तापमान धरातल के तापमान से अधिक नीचे हो

उत्तर:- (a) जब 0° सेण्टीग्रेड तापमान के नीचे संघनन प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है। तथा हिमकणों के रूप में वर्षण होने लगता है।

102. पाला निर्माण की आवश्यक दशाएँ हैं

  • स्वच्छ आकाश
  • शान्त या कम गतिशील पवन
  • निम्न आपेक्षिक आर्द्रता
  • 0° या इससे कम वायु तापमान

कूट

  • (a) 1, 2 और 4
  • (c) 1, 2, 3 और 4
  • (b) 1, 2 और 3
  • (d) 1, 3 और 4

उत्तर:-(a) 1, 2 और 4

103. ‘अलनीनो’ के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें

  • 1. यह प्रशान्त महासागर में बहने वाली गर्म जलधारा है।
  • 2. इसका एक नाम चाइल्ड क्राइस्ट भी है।
  • 3. भारतीय मानसून इससे प्रभावित होता है।
  • 4. यह पेरू के तट पर प्रवाहित होती है।

कूट

  • (a) 1 और 4
  • (b) 2 और 3
  • (c) 1, 2 और 4
  • (d) सभी सत्य हैं

उत्तर:- (d) सभी सत्य हैं

104. ‘अभिवहन’ से अभिप्राय है

  • (a) ऊष्मा का पवन के द्वारा क्षैतिज रूप से स्थानान्तरण
  • (b) ऊष्मा का पवन तथा समुद्री जलधाराओं के द्वारा क्षैतिज रूप से स्थानान्तरण
  • (c) वायु द्वारा ऊष्मा का लम्बवत् स्थानान्तरण
  • (d) समुद्री जलधाराओं के द्वारा ऊष्मा का क्षैतिज रूप से स्थानान्तरण

उत्तर:- (b) ऊष्मा का पवन तथा समुद्री जलधाराओं के द्वारा क्षैतिज रूप से स्थानान्तरण

105. वायुमण्डल के कुछ विशिष्ट भागों में ऊँचाई पर अत्यधिक तीव्र गति के साथ गतिशील पवन व्यवस्था कहलाती है।

  • (a) चक्रवात
  • (b) प्रतिचक्रवात
  • (c) जेट स्ट्रीम
  • (d) सुनामी

उत्तर:- (c) जेट स्ट्रीम

106. सभी प्रकार के मौसम सम्बन्धी परिवर्तनों का सर्वाधिक सम्बन्ध किससे होता है?

  • (a) चक्रवातीय क्रिया
  • (b) ताप-परिवर्तन
  • (c) आर्द्रता-परिवर्तन
  • (d) वायुदाब परिवर्तन

उत्तर:- (d) वायुदाब परिवर्तन

107. पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था

  • (a) ऑक्सीजन
  • (b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • (c) नाइट्रोजन
  • (d) अमोनिया

उत्तर:- (a) ऑक्सीजन

108. चक्रवातों की उत्पत्ति सर्वाधिक संख्या में होती है।

  • (a) विषुवत् रेखा पर
  • (b) 60° उत्तरी अक्षांश पर
  • (c) 60° दक्षिणी अक्षांश पर
  • (d) 40° दक्षिणी अक्षांश

उत्तर:- (b) 60° उत्तरी अक्षांश पर

109. ‘तूफानी चालीसा’ (Roaring Forties) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. ये उत्तरी और दक्षिणी गोलाद्धों में निर्बाध बहती हैं।
  • 2. ये बड़ी शक्ति और स्थिरता से बहती हैं।
  • 3. इनकी दिशा सामान्य तौर पर दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर होती है।
  • 4. मेघाच्छन्न आकाश, वर्षा और खराब मौसम इनके साथ सामान्य तौर पर सम्बन्धित रहते हैं।

उपरोक्त से कौन-से कथन सही हैं?

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 2, 3 और 4
  • (c) 1, 3 और 4
  • (d) 1, 2 और 4

उत्तर:- (b) 2, 3 और 4

110. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

  • (a) ध्रुवों की दिशा की तुलना में भूमध्यरेखा के साथ-साथ क्षोभमण्डल (Troposphere) की ऊँचाई अधिक है
  • (b) समतापमण्डल (Stratosphere) मेघों तथा उनसे सम्बद्ध मौसम घटनाओं से मुक्त होता है
  • (c) जेट वायुयान प्रायः मध्यमण्डल (Mesosphere) में उड़ते हैं
  • (d) आयनमण्डल (lonosphere) रेडियो तरंगों को पृथ्वी की ओर परावर्तित करता है जिसके फलस्वरूप हमारे लिए बेतार संचार सम्भव होता है

उत्तर:- (c) जेट वायुयान प्रायः मध्यमण्डल (Mesosphere) में उड़ते हैं

111. समतापमण्डल में ओजोन का क्षरण किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

  • (a) सक्रिय NO 3
  • (c) सक्रिय Cl
  • (b) सक्रिय NO 2
  • (d) सक्रिय SO2

उत्तर:- (c) सक्रिय Cl

112. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. तटीय क्षेत्रों में थल समीर रात्रि में समुद्र की ओर बह जाती है।
  • 2. तटीय क्षेत्रों में रात्रि के समय थल के ऊपर वायु की तुलना में समुद्र के ऊपर वायु अधिक गरम होती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 2 दोनों
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (c) 1 और 2 दोनों

113. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. वायुमण्डल में वायु में अन्तर्विष्ट जलवाष्प की आधी मात्रा 1000 मीटर की ऊँचाई के नीचे विद्यमान होती है।
  • 2. वायुमण्डल में वर्षणीय जल की मात्रा भूमध्यरेखा से ध्रुवों की ओर बढ़ती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (b) केवल 2
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (d) न तो 1 और न ही 2

114. वर्षा के बाद इन्द्रधनुष के निर्माण का कारण है

  • (a) प्रकाश का प्रकीर्णन
  • (b) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन व प्रकीर्णन
  • (c) प्रकाश का अपवर्तन, पूर्ण आन्तरिक परावर्तन और विक्षेपण
  • (d) प्रकाश का परावर्तन

उत्तर:- (c) प्रकाश का अपवर्तन, पूर्ण आन्तरिक परावर्तन और विक्षेपण

115. वायुमण्डल में ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती हुई प्रचुरता निम्नलिखित में से किस एक के सिवाय अन्य सभी का कारण है?

  • (a) सार्वभौम तापन
  • (b) समतापमण्डल में ओजोन परत का रिक्तिकरण
  • (c) ऑक्सीजन उर्वरण प्रभाव
  • (d) कार्बन डाइ ऑक्साइड उर्वरण प्रभाव

उत्तर:- (c) ऑक्सीजन उर्वरण प्रभाव

116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्तमान सार्वत्रिक तापन और जलवायु परिवर्तन का कारण नहीं है?

  • (a) सी एफ सी उत्सर्जन
  • (b) कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन
  • (c) वन नाशन
  • (d) मीथेन उत्सर्जन

उत्तर:- (a) सी एफ सी उत्सर्जन

117. चक्रवातों की सर्वाधिक उत्पत्ति होती है।

  • (a) विषुवत रेखा पर
  • (b) 60° उत्तरी अक्षांश पर
  • (c) 60° दक्षिणी अक्षांश पर
  • (d) 40° दक्षिणी अक्षांश पर

उत्तर:- (c) 60° दक्षिणी अक्षांश पर

118. तड़ितझंझा की उत्पत्ति किस प्रकार के मेघों से होती है?

  • (a) पक्षाभ-स्तरी मेघ
  • (b) कपासी वर्षा मेघ
  • (c) कपासी-मध्य मेघ
  • (d) स्तरी मध्य मेघ

उत्तर:- (b) कपासी वर्षा मेघ

119. सन्ध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है

  • (a) पक्षाभ
  • (b) कपासी
  • (c) पक्षाभ स्तरी
  • (d) स्तरी

उत्तर:- (a) पक्षाभ

120. निम्न कथनों में असत्य कथन की पहचान करें

  • 1. विषुवत रेखा पर व्यापारिक पवनों का अभिसरण होता है।
  • 2. दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ पवन की दिशा उत्तरी-पश्चिमी होती है।
  • 3. गरजने वाली चालीसा 40° दक्षिणी अक्षांश रेखा पर स्थित है।
  • 4. ग्लोब पर पवन व्यवस्था पूर्णतः पृथ्वी की गति से संचालित है।

कूट

  • (a) 1 और 4
  • (b) 2 और 4
  • (c) 2, 3 और 4
  • (d) 3 और 4

उत्तर:- (b) 2 और 4

121. निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक वायुमण्डलीय दाब को प्रभावित नहीं करता?

  • (a) तुंगता
  • (b) पृथ्वी का घूर्णन
  • (c) वर्षण
  • (d) ताप

उत्तर:- (c) वर्षण

122. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. फन वात एक उच्च वेग वाली अति शीत तथा शुष्क पवन है जो तापमान को हिमांक से नीचे ले आती है।
  • 2 मिस्ट्रल एक तीव्र, झोंकेदार, शुष्क तथा गरम पवन है जो पर्वतश्रेणी की प्रतिपवन दिशा में बनती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 2 दोनों
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (d) न तो 1 और न ही 2

123. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. भूमध्यरेखा की तुलना में ध्रुवों पर वायुमण्डलीय दबाव अधिक होता है।
  • 2. ध्रुवों की तुलना में धूमध्यरेखा पर वार्षिक तापमान-परिसर अधिक होता

है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (c) 1 और 2
  • (b) केवल 2
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:-(a) केवल 1

124. निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन की पहचान करें

  • (a) दोनों गोलाद्धों में 30° अक्षांश रेखा के पास वाष्पीकरण अधिक होता है।
  • (b) दोनों गोलाद्धों में 60° अक्षांश रेखा के पास चक्रवातीय वाताग्री वर्षण होता है
  • (c) विषुवतरेखीय क्षेत्रों में वर्षण की अपेक्षा वाष्पीकरण अधिक होता है
  • (d) डोलड्रम्स क्षेत्र में संवहनीय वृष्टि होती है।

उत्तर:- (c) विषुवतरेखीय क्षेत्रों में वर्षण की अपेक्षा वाष्पीकरण अधिक होता है

125. पृथ्वी पर पवन पेटियों के विस्थापन का कारण है।

  • (a) सूर्य का गोलाई परिवर्तन
  • (b) पृथ्वी का अपनी धुरी पर झुकाव
  • (c) पृथ्वी की सूर्य सापेक्ष स्थिति
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (d) उपरोक्त सभी

126. निम्नलिखित में से किसका निर्माण आर्द्र वायु के तीव्र आरोहण के फलस्वरूप होता है?

  • (a) पाला
  • (b) कोहरा
  • (c) ओला
  • (d) हिम

उत्तर:- (c) ओला

127. सभी प्रकार के मौसम सम्बन्धी परिवर्तनों का सर्वाधिक सम्बन्ध किससे

होता है?

  • (a) चक्रवातीय क्रिया
  • (b) ताप-परिवर्तन
  • (c) आर्द्रता-परिवर्तन
  • (d) वायुदाब परिवर्तन

उत्तर:-(d) वायुदाब परिवर्तन

128. जीवमण्डल में आने वाली सौर ऊर्जा की कितनी प्रतिशतता प्रकाश संश्लेषण में वस्तुतः प्रयोग में आती है?

  • (a) 1% से कम
  • (b) 1% और 1.5% के बीच
  • (c) 1.5% और 2% के बीच
  • (d) 2% से अधिक.

उत्तर:- (a) 1% से कम

129. निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे बादल हैं, जो घने धूसर अथवा काले रंग के होते हैं, बड़ी कम ऊँचाई पर होते हैं तथा वास्तव में वर्षा करते हैं?

  • (a) मध्यकपासी मेघ
  • (b) पक्षाभ मेघ
  • (c) पक्षाभस्तरी मेघ
  • (d) वर्षास्तरी मेघ

उत्तर:- (d) वर्षास्तरी मेघ

130. ओस के निर्माण के लिए निम्न में से कौन-सी दशाएँ अनुकूल हैं?

  • 1. खुला आकाश
  • 2. तेज हवा
  • 3. उच्च आर्द्रता
  • 4. ठण्डी रात्रि

कूट

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 1, 2 और 4
  • (c) 1, 3 और 4
  • (d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर:- (c) 1, 3 और 4

131. निम्नलिखित में से किसकी अनुपस्थिति में वायुमण्डल का तापमान घटने लगता है, साथ ही वायु के आरोहण के साथ उसका घनत्व घटने लगता है?

  • 1. वनस्पति
  • 2. जल
  • 3. कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • 4. ऑक्सीजन
  • 5. नाइट्रोजन

कूट

  • (a) 1 और 2
  • (b) 3 और 4
  • (c) 2 और 3
  • (d) 2 और 5

उत्तर:- (c) 2 और 3

132. पृथ्वी के धरातल पर ऊष्मा-बजट को बनाए रखने में सहायक होता है।

  • (a) सौर विकिरण की लघु तरंगों के रूप में प्राप्ति तथा उसका पार्थिव विकिरण द्वारा दीर्घ तरंगों के रूप में परावर्तन
  • (b) वायुमण्डल द्वारा ऊष्मा का अवशोषण
  • (c) आने वाली सौर्थिक विकिरण का परावर्तन
  • (d) पृथ्वी द्वारा ऊष्मा का अवशोषण

उत्तर:- (a) सौर विकिरण की लघु तरंगों के रूप में प्राप्ति तथा उसका पार्थिव विकिरण द्वारा दीर्घ तरंगों के रूप में परावर्तन

133. निम्न अक्षांशों से उच्च अक्षांशों की ओर अधिशेष ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्न में से किसके द्वारा होता है?

  • 1. समुद्री जलधारा
  • 2. ग्रहीय पवन
  • 3. कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • 4. तरंगें
  • (a) 1 और 2
  • (b) 3 और 4
  • (c) 1 और 4
  • (d) 2 और 3

उत्तर:- (a) 1 और 2

134. पाला निर्माण की आवश्यक दशाएँ हैं।

  • 1. स्वच्छ आकाश
  • 3. निम्न आपेक्षिक आर्द्रता
  • 2. शान्त या कम गतिशील पवन
  • 4. 0° या इससे कम वायु तापमान

कूट

  • (a) 1, 2 और 4
  • (b) 1, 2 और 3
  • (c) 1, 2, 3 और 4
  • (d) 1. 3 और 4

उत्तर:- (a) 1, 2 और 4

135. निम्नलिखित में से किस प्रकार का बादल स्वच्छ और अच्छे मौसम को सूचित नहीं करता?

  • (a) पक्षाभ मेघ
  • (b) कपासी-मध्य मेघ
  • (c) कपासी मेघ
  • (d) कपासी-वर्षा मेघ

उत्तर:- (d) कपासी-वर्षा मेघ

136. शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित कुछ वृहत झीलें निकटवर्ती धरातलीय क्षेत्र की जलवायु पर मध्यम या सामान्य प्रभाव डालती हैं। यह प्रभाव विकसित होता है जब

  • (a) जल छिछला होता है
  • (b) झील समुद्र तल से ऊपर स्थित होती है
  • (c) बाहर की तरफ प्रवाहित होने वाली प्रचलित पवन शीतऋतु में झील तल को पार करती है।
  • (d) झीलें आन्तरिक प्रवाह प्रणालियों का मुहाना हो

उत्तर:- (c) बाहर की तरफ प्रवाहित होने वाली प्रचलित पवन शीतऋतु में झील तल को पार करती है।

137. मानसून हवाओं का उत्तम विकास निम्नलिखित स्थानों पर होता है

  • 1. दक्षिण-पूर्वी एशिया
  • 2. चीन
  • 3. जापान

कूट

  • (a) केवल 1
  • (b)1 और 2
  • (c) 1, 2 और 3
  • (d) 1 और 3

उत्तर:-(c) 1, 2 और 3

138. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन व्यापारिक पवनों के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?

  • (a) ये प्रवाहित होते हैं, अश्व अक्षांश से डोलड्रम्स या शान्त कटिबन्ध की ओर
  • (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में ये दाईं ओर विक्षेपित होकर दक्षिणी-पूर्वी व्यापारिक पवनों का रूप लेते हैं।
  • (c) इनकी दिशा और शक्ति नियत रहती है।
  • (d) इनके द्वारा कभी-कभी गहन वात गर्तों का निर्माण होता है

उत्तर:- (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में ये दाईं ओर विक्षेपित होकर दक्षिणी-पूर्वी व्यापारिक पवनों का रूप लेते हैं।

139. दक्षिणी गोलार्द्ध के प्रतिचक्रवात के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन विशेष रूप से सत्य है ?

  • (a) इसमें हवा की गति वृत्ताकार होती है.
  • (b) केन्द्र से बाहर वायुदाब बढ़ते क्रम में होता है
  • (c) इनका निर्माण अधिकतर महाद्वीपों के ऊपर होता है।
  • (d) इसमें हवा की गति वामावर्त्त या घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में होती है

उत्तर:-(d) इसमें हवा की गति वामावर्त्त या घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में होती है

140. तिरछी किरणों की अपेक्षा लम्बवत् किरणें अधिक ताप प्रदान करती हैं, अतः ग्रीष्मकाल में उत्तरी ढालों की तुलना में दक्षिणी ढाल अधिक गर्म होगी।

  • (a) उत्तरी गोलार्द्ध में
  • (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में
  • (c) सभी स्थानों पर
  • (d) किसी भी स्थान पर नहीं

उत्तर:- (a) उत्तरी गोलार्द्ध में

141. विलीविली है।

  • (a) एक प्रकार का वृक्ष जो शीतोष्ण कटिबन्ध में उगता है
  • (b) एक प्रकार की हवा जो मरुस्थल में चलती है।
  • (c) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
  • (d) लक्षद्वीप समूह के निकट सामान्यतः पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार

उत्तर:- (c) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात

142. निम्नलिखित में से किस एक के कारण कुहासा होता है?

  • (a) संघनन
  • (c) उर्ध्वपातन
  • (d) संतृप्ति
  • (b) वाष्पीकरण

उत्तर:- (a) संघनन

143. किसी स्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाला सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है

  • (a) समुद्र तल से उसकी ऊँचाई
  • (b) उसका देशान्तर
  • (c) समुद्र तट से उसकी दूरी
  • (d) उसका क्षेत्रफल

उत्तर:-(a) समुद्र तल से उसकी ऊँचाई

144. किसी स्थान पर ताप, वर्षा तथा हवा के दबाव की किसी निश्चित समय पर दशा को कहते हैं

  • (a) जलवायु
  • (b) ऋतु
  • (c) पर्यावरण
  • (d) मौसम

उत्तर:- (d) मौसम

145. निम्नलिखित में से किस एक नगर में भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है?

  • (a) लॉस एन्जिल्स
  • (b) रोम
  • (c) केपटाउन
  • (d) न्यूयॉर्क

उत्तर:- (d) न्यूयॉर्क

146. संसार का आर्द्रतम स्थान है।

  • (a) चेरापूँजी
  • (b) मासिनराम
  • (c) वायलील
  • (d) सिंगापुर

उत्तर:- (b) मासिनराम

147. यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाए तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

  • (a) अपरिवर्तित रहेगी
  • (b) घट जाएगी
  • (c) बढ़ जाएगी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) बढ़ जाएगी

148. सदाबहार वन पाए जाते हैं

  • (a) विषुवतीय क्षेत्र (Equatorial region) में
  • (b) सवाना क्षेत्र (Savanna region) में
  • (c) टुण्ड्रा क्षेत्र (Tundra region) में
  • (d) मानसून प्रदेशों (Monsoon region) में

उत्तर:- (a) विषुवतीय क्षेत्र (Equatorial region) में

149. शीतोष्ण चक्रवातों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. वे व्यापारिक पवनों के कटिबन्ध में उठते हैं।
  • 2. वे पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (b) 1 और 2
  • (c) केवल 2
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (c) केवल 2

150. वेनेजुएला के घास के मैदान क्या कहलाते हैं?

  • (a) पम्पास
  • (b) प्रेयरीज
  • (c) लानोज
  • (d) डाउन्स

उत्तर:-(c) लानोज