World Geography mcq in hindi

World Geography(विश्व भूगोल mcq हिंदी में )  /Physical Geography objective Quiz Important for GK preparation like NDA, CDS,SSC,AIRFORCE,NAVY,SSR,CHSL, POLICE,ARMY,RAILWAY,BANK  UPSC, UPPSC and State PSC Examinations.

daily current affairs in hindi

best history quiz for NDA &CDS

51. निम्न में से कौन-सा तलछटीय चट्टान का उदाहरण है?

  • (a) चूने का पत्थर
  • (b) संगमरमर
  • (c) ग्रेफाइट
  • (d) स्लेट

उत्तर:- (a) चूने का पत्थर

52. कोयले में पाई जाने वाली कार्बन की प्रतिशत मात्रा के आधार पर यदि कोयले के चारों प्रकारों को सही क्रम में विन्यस्त करें तो निम्न में से कौन-सा विकल्प सही क्रम प्रस्तुत करता है?

  • (a) पीट, लिग्नाइट, बिटुमिनस, एन्थ्रेसाइट
  • (b) पीट, बिटुमिनस, लिग्नाइट, एन्थ्रेसाइट
  • (c) लिग्नाइट, पीट, बिटुमिनस, एन्थ्रेसाइट
  • (d) पीट, एन्थ्रेसाइट, लिग्नाइट, बिटुमिनस

उत्तर:- (a) पीट, लिग्नाइट, बिटुमिनस, एन्थ्रेसाइट

53. मिट्टी निर्माणकारी पदार्थों का प्रमुख स्रोत है

  • (a) कायान्तरित चट्टानें
  • (b) परतदार चट्टानें
  • (c) आग्नेय चट्टानें
  • (d) जैविक कार्य

उत्तर:- (b) परतदार चट्टानें

54. निम्न में से कौन-सी चट्टान अवसादी चट्टान नहीं है?

  • (a) जिप्सम
  • (b) स्लेट
  • (c) डोलोमाइट
  • (d) कांग्लोमरेट

उत्तर:- (b) स्लेट

55. किस चट्टान का निर्माण पृथ्वी के आन्तरिक भाग में अत्यधिक ऊष्मा एवं दबाव के कारण हुआ है?

  • (a) आग्नेय
  • (b) अवसादी
  • (c) रूपान्तरित
  • (d) ज्वालामुखी

उत्तर:- (c) रूपान्तरित

56. शान्त पेटी किस रेखा के दोनों ओर पाई जाती है?

  • (a) कर्क रेखा
  • (b) मकर रेखा
  • (c) आर्कटिक वृत्त
  • (d) भूमध्य रेखा

उत्तर:- (d) भूमध्य रेखा

57. बलुआ पत्थर का कायान्तरित रूप है।

  • (a) नीस
  • (b) सिस्ट
  • (c) ग्रेफाइट
  • (d) क्वार्ट्जाइट

उत्तर:- (d) क्वार्ट्जाइट

58. भूपर्पटी (Earth’s Crust) का वह खण्ड जो अपनी स्थिति में ही रहा हो, जबकि इसके चारों ओर की जमीन बैठ गई हो, कहा जाता है।

  • (a) होर्स्ट (Horst)
  • (b) मैदान (Plain)
  • (c) पठार (Plateau)
  • (d) तरुण वलित पर्वत (Young folded mountain)

उत्तर:- (a) होर्स्ट (Horst)

59. भू-परत के किसी भाग के अवतलन के फलस्वरूप बनने वाली घाटी जिसकी भ्रंश रेखाओं के साथ सीधे ढाल वाली समान्तर दीवारें होती हैं, कहलाती है

  • (a) निलम्बी घाटी
  • (b) महाखड्ड (गॉर्ज)
  • (c) गम्भीर खड्ड (केनियन)
  • (d) रिफ्ट घाटी

उत्तर:- (d) रिफ्ट घाटी

60. भ्रंश घाटी के निर्माण का कारण है।

  • (a) वलित पर्वतों का निर्माण
  • (b) भू-पर्पटी पर क्रियाशील तनाव बल
  • (c) नदी घाटी के तल का अवतलन
  • (d) हिम के कार्यों के द्वारा घाटी का अत्यधिक गहरा होना

उत्तर:- (b) भू-पर्पटी पर क्रियाशील तनाव बल

61. निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमण्डलीय परत ओजोन गैस से समृद्ध है?

  • (a) क्षोभमण्डल
  • (b) समतापमण्डल
  • (c) मध्यमण्डल
  • (d) आयनमण्डल

उत्तर:- (b) समतापमण्डल

62. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?

  • (a) समतापमण्डल
  • (b) क्षोभमण्डल
  • (c) आयनमण्डल
  • (d) बहिर्मण्डल

उत्तर:- (c) आयनमण्डल

63. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • (a) जलवाष्प निचले वायुमण्डल की अति परिवर्ती गैस है
  • (b) अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत् रेखा के सहारे पाई जाती है।
  • (c) शीत कटिबन्ध उभयगोलाद्धों में ध्रुर्वामवृत्त और ध्रुवों के बीच उपस्थित है
  • (d) जेट वायुधाराएँ अत्यधिक ऊँचाई की हवाएँ हैं, जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती हैं।

उत्तर:- (b) अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत् रेखा के सहारे पाई जाती है।

64. प्रदूषण के कारण वायुमण्डल में कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस की अधिकता के परिणामस्वरूप होता है

  • (a) तापमान में गिरावट
  • (b) तापमान में वृद्धि
  • (c) तापमान में कोई भी परिवर्तन नहीं
  • (d) पराबैंगनी किरणों का अधिक मात्रा में धरातल पर पहुँचना

उत्तर:- (b) तापमान में वृद्धि

65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. डोलड्रम में वर्षा संवहनी प्रकृति की है।
  • 2. संवहनी वर्षा अत्यन्त स्थानिक है और न्यूनतम मेघाच्छन्नता से सम्बद्ध है

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 2 दोनों
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (a) केवल 1

66. डोलड्रम क्या है?

  • (a) व्यापारिक हवाएँ
  • (b) भूमध्य रेखा के आस-पास अल्प दाब का क्षेत्र, जहाँ बहुत कम हवाएँ तथा समुद्र हैं
  • (c) बहुत अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र
  • (d) शान्त समुद्रों वाले क्षेत्र

उत्तर:- (b) भूमध्य रेखा के आस-पास अल्प दाब का क्षेत्र, जहाँ बहुत कम हवाएँ तथा समुद्र हैं

67. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को कहते हैं?

  • (a) चिनूक
  • (b) फान
  • (c) खामसिन
  • (d) सिरिक्को

उत्तर:- (b) फान

68. वायुमण्डल की किस परत को संवहनमण्डल भी कहा जाता है?

  • (a) क्षोभमण्डल
  • (b) समतापमण्डल
  • (c) आयनमण्डल
  • (d) मध्यमण्डल

उत्तर:- (a) क्षोभमण्डल

69. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है?

  • (a) स्वच्छ मौसम
  • (b) तूफानी मौसम
  • (c) अत्यधिक शीतल मौसम
  • (d) वर्षा का मौसम

उत्तर:- (b) तूफानी मौसम

70. जब सूक्ष्म रेत पवन द्वारा विस्थापित की जाती है तथा वातोढ़ अवसादी शैल के रूप में निक्षेपित की जाती है, तब वह क्या कहलाती है?

  • (a) लोएस
  • (b) डाइक
  • (c) शैल
  • (d) सिल

उत्तर:-(a) लोएस

71. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

  • (a) जिप्सम एक अवसादी शैल है।
  • (b) भारत प्रायद्वीप के दक्कन ट्रैप ग्रेनाइट से निर्मित होते हैं।
  • (c) लैकोलिथ सबसे वृहत अन्तर्वेधी आग्नेय शैल पिण्ड हैं
  • (d) भारत में नाइस केवल हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है

उत्तर:- (b) भारत प्रायद्वीप के दक्कन ट्रैप ग्रेनाइट से निर्मित होते हैं।

72. निम्नलिखित शैलों पर विचार कीजिए

  • 1. कोयला
  • 3. ग्रेनाइट
  • 2. डोलराइट
  • 4. चूना पत्थर

उपरोक्त में से कौन-सा/से अवसादी शैल है/हैं?

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 2, 3 और 4
  • (c) 1 और 4
  • (d) केवल 4

उत्तर:- (c) 1 और 4

73. ‘रिंग ऑफ फायर’ से जड़ी भूकम्पीय गतिविधियों का सम्बन्ध है

  • (a) प्रशान्त के चारों ओर का क्षेत्र
  • (b) मध्य महाद्वीपीय क्षेत्र
  • (c) मध्य अटलाण्टिक क्षेत्र
  • (d) हिन्द महासागर क्षेत्र

उत्तर:- (a) प्रशान्त के चारों ओर का क्षेत्र

74. निम्नलिखित में से कौन-सा पठार लावा निर्मित नहीं है?

  • (a) दक्कन का पठार
  • (b) कोलम्बिया का पठार
  • (c) पैटागोनिया का पठार
  • (d) अबीसीनिया का पठार

उत्तर:- (c) पैटागोनिया का पठार

75. अत्यधिक गहरे या पातालीय भूकम्प को कहते हैं

  • (a) सुनामी
  • (b) प्लूटॉनिक
  • (c) अन्तस्थ भूकम्प
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) प्लूटॉनिक

76. निम्नलिखित में से कौन-सा पठार महाद्वीपीय पठार नहीं है?

  • (a) अण्टार्कटिका का पठार
  • (b) ग्रीनलैण्ड का पठार
  • (c) पैटागोनिया का पठार
  • (d) ऑस्ट्रेलिया का पठार

उत्तर:- (c) पैटागोनिया का पठार

77. सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत मेरापी किस देश में अवस्थित है?

  • (a) फिलिपीन्स
  • (b) जापान
  • (c)इंडोनेशिया 
  • (d) इटली

उत्तर:-(c)इंडोनेशिया 

78. निम्नलिखित में से किस एक देश में ग्वालातिरि ज्वालामुखी अवस्थित है?

  • (a) पेरू
  • (b) चिली
  • (c) तन्जानिया
  • (d) इक्वाडोर

उत्तर:- (b) चिली

79. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता ज्वालामुखन का उत्पाद है?

  • (a) वलित पर्वत
  • (b) कगार
  • (c) भू-अभिनति
  • (d) ज्वालामुखी कुण्ड

उत्तर:- (d) ज्वालामुखी कुण्ड

80. भूकम्पों के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली सामुद्रिक ज्वारीय तरंगों को कहा जाता है

  • (a) सुनामी (Tsunamis)
  • (b) प्रभंजन (Hurricanes)
  • (c) टॉरनेडो(Tornado))
  • (d) युति – वियुतिबिन्दु (Szygy)

उत्तर:- (a) सुनामी (Tsunamis)

81. अग्नि-वलय का सम्बन्ध है।

  • 1. भूकम्प क्रियाओं से
  • 2: ज्वालामुखी से
  • 3. प्रशान्त महासागर में वृत्ताकार रूप में विस्तार से
  • 4. जंगल की आग से

कूट

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 2 और 3
  • (c) 2 और 4
  • (d) 1, 2, 3 और

उत्तर:- (a) 1, 2 और 3

82.भूकम्पी तरंगों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  • 1. वायु में से ध्वनि तरंगों की तुलना में ठोस शैल में से P-तरंगें अधिक तेजी से चलती हैं।
  • 2. ए- तरंगें, P- तरंगों की तुलना में लगभग आधी चाल पर चलती हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • (A) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 2 दोनों
  • (d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर:- (A) केवल 1

83. ज्वालामुखी उद्गार के निम्नलिखित प्रकारों में से कौन-सा एक प्रायः विस्फोटक नहीं होता है?

  • (a) पीलियन
  • (b) हवाइयन
  • (c) स्ट्रॉम्बोलियन
  • (d) वल्कैनियन

उत्तर:- (a) पीलियन

84. सान एण्ड्रीज भ्रंश निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरता है?

  • (a) ब्यूफोर्ट सागर और रॉकी पर्वत
  • (b) सेन फ्रांसिस्को और कैलीफोर्निया की खाड़ी के उत्तर का प्रशान्त महासागर
  • (c) बेरिंग जलडमरूमध्य और अलास्का श्रेणी
  • (d) मैकेन्जी पर्वत और पश्चिमी कॉर्डिलेस

उत्तर:- (b) सेन फ्रांसिस्को और कैलीफोर्निया की खाड़ी के उत्तर का प्रशान्त महासागर

85. कौन-सी भूकम्पी तरंग तरल माध्यम से होकर नहीं गुजर सकती?

  • (a) P
  • (b) L
  • (c) S
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(b) L

86. हवाई द्वीप एक निमज्जित शिखर है।

  • (a) वलित पर्वत का
  • (b) ब्लॉक पर्वत का
  • (c) ज्वालामुखी पर्वत का
  • (d) प्रवालभित्ति का

उत्तर:- (c) ज्वालामुखी पर्वत का

87. मिट्टी निर्माणकारी पदार्थों का प्रमुख स्रोत है

  • (a) कायान्तरित चट्टानें
  • (b) परतदार चट्टानें
  • (c) आग्नेय चट्टानें
  • (d) जैविक कार्य

उत्तर:- (b) परतदार चट्टानें

88. लाल मृत्तिका (Red Clay)

  • 1. अकार्बनिक पदार्थों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
  • 2. इसमें एल्युमीनियम सिलिकेट तथा लोहा पाया जाता है।
  • 3. उष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में पाई जाती है।
  • 4. यह एक प्रकार का पंक है।

कूट

  • (a) केवल 1
  • (b) 1, 2 और 4
  • (c) 1 और 2
  • (d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर:-(c) 1 और 2

89. मिट्टी के कणों के आधार पर निम्नांकित को घटते क्रम में व्यवस्थित करें

  • 1. ग्रेवेल
  • 2. क्ले
  • 3. सिल्ट
  • 4. बालू

कूट

  • (a) 1, 2, 3, 4
  • (b) 4, 3, 2, 1
  • (c)1,4,3,2
  • (d) 3, 4, 1, 2

उत्तर:- (c)1,4,3,2

90. न्यूनतम जीवांश की मात्रा वाली मिट्टी है

  • (a) चरनोजम
  • (b) पॉडजोल
  • (c) चेस्टनट
  • (d)लैटेराइट.

उत्तर:- (d)लैटेराइट.

91. निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा मिट्टी का संरक्षण किया जा सकता है?

  • 1. समोच्चया कंटूर कृषि
  • 2. सीढ़ीनुमा कृषि
  • 3. स्थानान्तरणशील कृषि
  • 4. फसल चक्र

कूट

  • (a) 1, 2 और 4
  • (b) 2, 3 और 4
  • (c) 2 और 4
  • (d) 1 और 3

उत्तर:- (a) 1, 2 और 4

92. निम्न में से कौन-से कारक जल द्वारा भूमि के कटाव या क्षरण में सहायक होते हैं?

  • 1. ढलवा भूमि
  • 2. वनों का अभाव
  • 3. भूमि की लवणता

कूट

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 1 और 2
  • (c) 2 और 3
  • (d) 1 और 3

उत्तर:- (b) 1 और 2

93. ‘रेगुड़’ शब्द से आप क्या समझते हैं?

  • (a) दक्कन में पाई जाने वाली काली मिट्टी
  • (b) रूस में पाई जाने वाली धूसर-भूरी मिट्टी
  • (c) अमेजन क्षेत्र में पाई जाने वाली लाल चिपचिपी मिट्टी
  • (d) उत्तर अर्जेण्टाइना में पाई जाने वाली काली मिट्टी

उत्तर:- (a) दक्कन में पाई जाने वाली काली मिट्टी

94. निम्न में से कौन वायुमण्डलीय प्रक्रियाएँ नहीं हैं?

  • 1. वाष्पीकरण
  • 2. संघनन
  • 3. वाष्पोत्सर्जन
  • 4. क्षरण

कूट

  • (a) 1 और 2
  • (b) 2 और 3
  • (c) 1 और 3
  • (d) 3 और 4

उत्तर:- (d) 3 और 4

95. आयनमण्डल के सम्बन्ध में सही कथनों का चयन कीजिए 1. यह वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत है।

  • 2. यह वायुमण्डल में 60 से 640 किमी तक विस्तृत होती है।
  • 3. इसमें विस्मयकारी विद्युत् और चुम्बकीय घटनाएँ घटित होती हैं। कूट
  • (a) 1 और 2
  • (b) 1 और 3
  • (c) 2 और 3
  • (d) 1, 2 और 3

उत्तर:- (c) 2 और 3

96. वायुमण्डल में उपस्थित जल

  • (a) तापमान पर निर्भर करता है
  • (b) तापमान वृद्धि के साथ बढ़ता है।
  • (c) तापमान वृद्धि के साथ घटता है
  • (d) तापमान वृद्धि के साथ या तो बढ़ता है या घटता है।

उत्तर:- (c) तापमान वृद्धि के साथ घटता है

97. सुपरसोनिक (ध्वनि की गति से भी तीव्र गति से चलने वाला विमान) विमानों की उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक वायुमण्डलीय परत है।

  • (a) क्षोभमण्डल
  • (b) समतापमण्डल
  • (c) मध्यमण्डल
  • (d) आयन्मण्डल

उत्तर:- (b) समतापमण्डल

98. वायुमण्डलीय दाब निर्भर करता है।

  • 1. ऊँचाई
  • 2. तापमान
  • 3. पृथ्वी के घूर्णन
  • 4. चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति

कूट

  • (a) 1, 2 और 3
  • (b) 2 और 3
  • (c) 1 और 2
  • (d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर:- (a) 1, 2 और 3

99. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ होता है?

  • (a) क्षोभमण्डल
  • (b) समतापमण्डल
  • (c) मध्यमण्डल
  • (d) आयनमण्डल

उत्तर:- (a) क्षोभमण्डल

100. दीर्घ रेडियो तरंगें वायुमण्डल की किस परत द्वारा परावर्तित होती हैं?

  • (a) क्षोभमण्डल
  • (b) समतापमण्डल
  • (c) आयनमण्डल
  • (d) क्षोभसीमा

उत्तर:- (c) आयनमण्डल