Multiple choice questions on Modern Indian History mcq(आधुनिक भारत का इतिहास )Important for GK preparation of NDA, CDS,SSC,AIRFORCE,NAVY,SSR,CHSL, POLICE,ARMY,RAILWAY,BANK UPSC, UPPSC and State PSC Examinations.
51. ‘वहाबी आन्दोलन’ का सम्बन्ध था
- (a) सैयद अहमद खाँ द्वारा चलाया गया धार्मिक आन्दोलन
- (b) सैयद अहमद खाँ बरेलवी द्वारा चलाया गया विद्रोह आन्दोलन
- (c) अली बन्धुओं द्वारा ब्रिटेन के विरोध में चलाया गया राजनैतिक आन्दोलन
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (b) सैयद अहमद खाँ बरेलवी द्वारा चलाया गया विद्रोह आन्दोलन
52. ‘कूका आन्दोलन’ का सम्बन्ध था
- (a) सिखों द्वारा चलाया गया विद्रोही आन्दोलन
- (b) रामसिंह के नेतृत्व में चलाया गया धार्मिक आन्दोलन
- (c) सेना के एक गुट द्वारा विद्रोह)
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (a) सिखों द्वारा चलाया गया विद्रोही आन्दोलन
53. ‘इण्डियन एसोसिएशन’ का संस्थापक निम्न में से कौन था?
- (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (b) भगतसिंह
- (c) चन्द्रशेखर आजाद
- (d) व्यामेश चन्द्र बनर्जी
उत्तर:- (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
54. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
- (a) केशवचन्द्र सेन ने
- (c) राजा राममोहन ने
- (b) देवेन्द्र ठाकुर ने
- (d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
उत्तर:- (a) केशवचन्द्र सेन ने
55. कौन-से सुधारक ने भारत से बाहर भारतीय राष्ट्रीयता को फैलाया?
- (a) दयानन्द सरस्वती
- (b) राजा राममोहन राय
- (c) ऐनी बेसेण्ट
- (d) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर:- (d) स्वामी विवेकानन्द
56. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे
- (a) हिन्दू कॉलेज
- (b) रिपन कॉलेज
- (c) एम.ए.ओ. कॉलेज
- (d) संस्कृत कॉलेज.
उत्तर:- (a) हिन्दू कॉलेज
57. 19वीं सदी के प्रथमार्द्ध में निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की?
- (a) राधा कान्त देव
- (c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- (b) राममोहन राय
- (d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर:- (b) राममोहन राय
58. शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी की वकालत किसने की थी?
- (a) लार्ड मैकाले
- (c) चार्ल्स वुड
- (b) लार्ड डलहौजी
- (d) लार्ड कर्जन
उत्तर:- (a) लार्ड मैकाले
59. दिल्ली में बहादुरशाह द्वितीय प्रतीकात्मक नेता के रूप में विद्यमान थे, परन्तु निम्नलिखित में से किसके हाथ में सेना का वास्तविक शासन था?
- (a) बख्त खान
- (c) बाबू कुँवर सिंह
- (b) खान बहादुर खान
- (d) अजीमुल्ला खाँ
उत्तर:- (a) बख्त खान
60. 1857 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम के समय इंग्लैण्ड के शाही तख्त पर कौन विराजमान था?
- (a) महारानी एलिजाबेथ प्रथम
- (b) जार्ज द्वितीय
- (c) महारानी विक्टोरिया
- (d) चार्ल्स तृतीय
उत्तर:- (c) महारानी विक्टोरिया
61. 1857 ई. के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमन्त्री कौन था?
- (a) चर्चिल
- (b) पामर्स्टन
- (c) बार एटली
- (d) ग्लेडस्टोन
उत्तर:- (b) पामर्स्टन
62. साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 ई. की घोषणा में भारतीयों को बहुत-सी चीजें दिए जाने का आश्वासन दिया था। निम्न आश्वासनों में से कौन-सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था?
- (a) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी
- (b) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी
- (c) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा।
- (d) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा
उत्तर:- (b) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी
63. 1858 ई. के अधिनियम के माध्यम से भारत में अंग्रेजी शासन के नियन्त्रण का अधिकार निम्नलिखित में से किसे दिया गया?
- (a) ब्रिटिश वायसराय को
- (b) ब्रिटिश बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल को
- (c) ब्रिटिश प्रधानमन्त्री को
- (d) ब्रिटिश क्राउन को
उत्तर:- (d) ब्रिटिश क्राउन को
64. लखनऊ (अवघ) में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
- (a) बेगम हजरत महल ने
- (b) बेगम जीनत महल ने
- (C) अजीमुल्ला खाँ ने
- (d) बिरजिस कादिर ने
उत्तर:-(a) बेगम हजरत महल ने
65. 1893 ई. में शिकागो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय धर्मों की संसद से किसका नाम जुड़ा हुआ है?
- (a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
- (b) स्वामी विवेकानन्द
- (c) रामकृष्ण परमहंस
- (d) राममोहन राय
उत्तर:- (b) स्वामी विवेकानन्द
66. ‘गीता रहस्य’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
- (a) वासुदेव बलवन्त फड़के
- (b) लाला लाजपत राय
- (c) लोकमान्य तिलक
- (d) विपिनचन्द्र पाल
उत्तर:-(c) लोकमान्य तिलक
67. ‘स्वामी दयानन्द सरस्वती’ का मूल नाम था
- (a) अभिशंकर
- (b) गौरीशंकर
- (c) दयाशंकर
- (d) मूलाशंकर
उत्तर:- (d) मूलाशंकर
68. राजा राममोहन राय से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 1. उन्होंने विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया।
- 2. उन्होंने सती प्रथा के उन्मूलन का जोरदार समर्थन किया।
- 3. उन्होंने अंग्रेजी शिक्षा के प्रवर्तन का समर्थन किया।
इनमें से कौन सा/से कथन सही है/हैं
- (a) केवल 1
- (b) 1 एवं 2
- (c) 2 एवं 3
- (d) 1.2 एवं 3
उत्तर:- (d) 1.2 एवं 3
69. इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
- (a) 1829 ई. में विलियम बैण्टिक ने सती-प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित कर दिया
- (b) 1856 ई. में सरकार ने कानून बनाया जिसके अनुसार हिन्दू विधवाएँ पुनर्विवाह कर सकती थीं
- (c) 1875 ई. में स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई
- (d) राजा राममोहन राय सती-प्रथा के समर्थक थे
उत्तर:- (d) राजा राममोहन राय सती-प्रथा के समर्थक थे
70. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कभी अध्यक्ष नहीं बना?
- (a) बदरुद्दीन तैयबजी
- (b) बाल गंगाधर तिलक
- (c) गोपाल कृष्ण गोखले
- (d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर:- (b) बाल गंगाधर तिलक
71. महाराष्ट्र का सर्वप्रथम क्रान्तिकारी शहीद कौन था?
- (a) वीर सावरकर
- (b) लोकमान्य तिलक
- (c) चापेकर बन्धु
- (d) श्यामजी कृष्ण वर्मा
उत्तर:- (c) चापेकर बन्धु
72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 1. इंग्लैण्ड की रानी 1858 ई. में भारत की महारानी उद्घोषित हुई।
- 2. राजा जॉर्ज V तथा रानी मैरी ने 1911 में दिल्ली दरबार रखा।
कूट
- (a) केवल 1
- (b) केवल 2
- (c) 1 एवं 2 दोनों
- (d) न तो, 1, न ही 2
उत्तर:- (c) 1 एवं 2 दोनों
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 1. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान वॉरेन हेस्टिंग्स प्रथम गवर्नर जनरल थे।
- 2. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे।
इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- (a) केवल 1
- (b) केवल 2
- (c) 1 एवं 2 दोनों
- (d) न तो 1, न ही 2.
उत्तर:- (a) केवल 1
74. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बम्बई में स्थानान्तरित किया गया क्योंकि
- (a) बम्बई प्रेसीडेन्सी संघ के नेतागण कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पूना में सम्पन्न होने के विरोधी थे
- (b) बम्बई के गवर्नर कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए ए.ओ. ह्यूम के सुझाव से सहमत थे
- (C) प्रेसीडेन्सी की राजधानी होने के कारण बम्बई अधिवेशन में अधिक ध्यान आकर्षित करने में सहायक होता
- (d) पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बम्बई बदलने पर विवश हुए थे
उत्तर:- (d) पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बम्बई बदलने पर विवश हुए थे
75. निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था, जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था?
- (a) दादाभाई नौरोजी
- (b) गोपाल कृष्ण गोखले
- (c) विपिनचन्द्र पाल
- (d) लाला लाजपत राय
उत्तर:- (a) दादाभाई नौरोजी
76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 1.दादाभाई नौरोजी तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे।
- 2. ने ‘पॉवर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक की रचना की।
- 3. ने ‘नेशनल सोशल कॉन्फ्रेंस’ की स्थापना की।
कूट
- (a) केवल 1
- (b) 1 एवं 2
- (c) 2 एवं 3
- (d) केवल 3
उत्तर:- (b) 1 एवं 2
77. अंग्रेज सरकार ने बंगाल का विभाजन क्यों किया था?
- (a) बंगाल प्रान्त में प्रशासनिक सुविधा हेतु
- (b) यातायात की सुविधा हेतु
- (c) हिन्दू-मुस्लिमों का विभाजन कर उनमें फूट डालने के लिए
- (d) बंगाली भाषी लोगों के लिए अलग प्रान्त बनाने के लिए
उत्तर:- (c) हिन्दू-मुस्लिमों का विभाजन कर उनमें फूट डालने के लिए
78. मुस्लिम लीग की स्थापना वर्ष 1906 में ढाका में हुई, इसकी स्थापना का प्रमुख श्रेय निम्न में से किसे प्राप्त है?
- (a) नवाब सलीम उल्लाह
- (b) रहमत अली खाँ
- (c) नवाब शौकत खाँ
- (d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर:- (a) नवाब सलीम उल्लाह
79. “मेरे ऊपर पड़ा हुआ एक-एक लाठी का प्रहार अंग्रेजी साम्राज्य के ताबूत में कील की तरह सिद्ध होगा” ये शब्द कहे थे
- (a) लोकमान्य तिलक ने
- (c) गोपाल कृष्ण गोखले ने
- (b) लाल लाजपत राय ने
- (d) वासुदेव बलवन्त फड़के ने
उत्तर:- (b) लाल लाजपत राय ने
80. ‘स्वदेशी’ तथा ‘बहिष्कार’ का नारा सबसे पहले किसने दिया था?
- (a) गाँधीजी ने
- (b) गोखले ने
- (c) तिलक ने
- (d) लाला लाजपत राय ने
उत्तर:- (c) तिलक ने
81. मुजफ्फरपुर काण्ड (1908) में निम्नलिखित में से किस क्रान्तिकारी को फाँसी दी गई?
- (a) प्रफुल्ल चाकी को
- (b) खुदीराम बोस को
- (c) मैडम कामा को
- (d) चापेकर बन्धुओं को
उत्तर:- (b) खुदीराम बोस को
82. उग्रवादी आन्दोलन का सबसे महत्त्वपूर्ण परिणाम क्या था?
- (a) भारत में मुस्लिम साम्प्रदायिकता का विकास
- (b) ब्रिटिश सरकार द्वारा आन्दोलन का विरोध
- (c) मार्ले-मिन्टो सुधार
- (d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (a) भारत में मुस्लिम साम्प्रदायिकता का विकास
33. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का श्री गणेश किया था
- (a) बी.जी. तिलक ने
- (c) विपिन चन्द्र पाल ने
- (b) एम.जी. रानाडे ने
- (d) अरविन्द घोष ने.
उत्तर:- (a) बी.जी. तिलक ने
84. भारत में खिलाफत आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?
- (a) वर्ष 1920 में
- (c) वर्ष 1924 में
- (b) वर्ष 1922 में
- (d) वर्ष 1926 में
उत्तर:- (a) वर्ष 1920 में
85. जलियाँवाला बाग की घटना के समय भारत के वायसराय कौन थे?
- (a) लार्ड कर्जन
- (b) लार्ड चेम्सफोर्ड
- (c) लार्ड वेवेल
- (d) लार्ड वेलिंगटन
उत्तर:- (b) लार्ड चेम्सफोर्ड
86. वर्ष 1917 के चम्पारन सत्याग्रह का सम्बन्ध किससे था?
- (a) कपास मजदूरों से
- (b) कपड़ा मजदूरों से
- (c) नील की खेती करने वालों से
- (d) जूट पैदा करने वालों से
उत्तर:- (c) नील की खेती करने वालों से
87. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य लखनऊ पैक्ट निम्न में से किस वर्ष की घटना है?
- (a) वर्ष 1914 की
- (c) वर्ष 1917 की
- (b) वर्ष 1924 की
- (d) वर्ष 1916 की
उत्तर:- (d) वर्ष 1916 की
88. महात्मा गाँधीजी ने सत्याग्रह का तरीका सर्वप्रथम कहाँ अपनाया?
- (a) डण्डी में
- (b) चम्पारन में
- (c) दक्षिण अफ्रीका में
- (d) बारडोली में
उत्तर:- (c) दक्षिण अफ्रीका में
89. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से पूर्व कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना हुई?
- (a) रौलेट बिल विवाद
- (b) साम्प्रदायिक निर्णय
- (c) साइमन कमीशन का आगमन
- (d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर:- (a) रौलेट बिल विवाद
90 .रवीन्द्रनाथ टैगोर के द्वारा ‘सर’ का खिताब वापिस कर देना किस घटना से सम्बन्धित है?
- (a) असहयोग आन्दोलन से
- (b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
- (c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से
- (d) बंगाल विभाजन से
उत्तर:- (c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से
91. माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों का सम्बन्ध किससे था?
- (a) द्वैत शासन प्रणाली से
- (b) साम्प्रदायिकता से
- (c) प्रान्तीय स्वायत्तता से
- (d) भारत को पूर्ण स्वतन्त्रता देने से
उत्तर:- (a) द्वैत शासन प्रणाली से
92. स्वराज दल का क्या उद्देश्य था?
- (a) काउन्सिल में बैठकर अपना विरोध प्रकट करना
- (b) काउन्सिल से बाहर रहकर विरोध प्रकट करना
- (c) भाषण और दौरों से जनमत तैयार करना
- (d) मध्य वर्ग का सहयोग प्राप्त करना
उत्तर:- (a) काउन्सिल में बैठकर अपना विरोध प्रकट करना
93. निम्न समाचार पत्रों में से कौन-सा क्रान्तिकारी आतंकवाद का प्रचारक था?
- (a) सन्ध्या
- (b) युगान्तर
- (c) काल
- (d) ये सभी
उत्तर:- (d) ये सभी
94. कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कारक सत्य नहीं हैं?
- 1. इसकी अध्यक्षता बाल गंगाधर तिलक ने की।
- 2. इसमें मुस्लिम एवं कांग्रेस में समझौता हुआ।
- 3. गरम दल पुनः कांग्रेस में सम्मिलित हो गया।
- 4. अधिवेशन में गोलमेज सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय कर लिया
- (a) 3, 4, 1.2
- (b) 1 एवं 4
- (c) 4, 3, 1, 3
- (d) 3, 1, 2
उत्तर:- (b) 1 एवं 4
95. निम्नलिखित को सही तिथिवार क्रम में नीचे दिए गए कूट में से चुनिए
- 1. रौलेट एक्ट
- 2. साइमन कमीशन
- 3. होमरूल आन्दोलन
- 4. गाँधी – इर्विन समझौता
कूट
- (a) 3, 4, 1.2
- (c) 1, 3,24
- (b) 4, 3, 1, 3
- (d) 3, 1, 2, 4
उत्तर:- (a) 3, 4, 1.2
96. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाएँ हैं
- 1. चम्पारण सत्याग्रह
- 2. असहयोग आन्दोलन
- 3. भारत छोड़ो आन्दोलन
- 4. डाण्डी मार्च
इनका क्रमानुसार क्रम है
कूट
- (a) 1, 2, 4, 3
- (b) 2, 1, 3, 4
- (c) 3, 2, 1, 4
- (d) 2, 3, 1, 4
उत्तर:- (a) 1, 2, 4, 3
97. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 1. सरोजिनी नायडू कांग्रेस की अध्यक्ष होने वाली प्रथम महिला थीं।
- 2. सी. आर. दास ने जब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, वे जेल में थे।
- 3. एलन ऑक्टेविन ह्यूम प्रथम ब्रिटिश नागरिक थे, जो कांग्रेस अध्यक्ष बने।
- 4. अल्फ्रेड वेब 1894 ई. में कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
- (a) 1 एवं 3
- (b) 2 एवं 4
- (c) 2, 3 एवं 4
- (d) 1, 2, 3 एवं 4
उत्तर:- (b) 2 एवं 4
98. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक, ब्रिटिश द्वारा इण्डियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था?
- (a) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
- (b) आर.सी. दत्त
- (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर:- (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
99. निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है?
- 1. अगस्त प्रस्ताव रक लिया
- 2. I.N.A. मुकदमा
- 3. भारत छोड़ो आन्दोलन
- 4. रॉयल इण्डियन नैवल रेटिंग का विद्रोह
कूट
- (a) 1,3,2,4
- (b) 3, 1, 2, 4
- (c) 1,3,4, 2
- (d) 3, 1, 4, 2
उत्तर:- (a) 1,3,2,4