Modern Indian History

Multiple choice questions on Modern Indian History (आधुनिक भारत का इतिहास )Important for GK preparation of NDA, CDS,SSC,AIRFORCE,NAVY,SSR,CHSL, POLICE,ARMY,RAILWAY,BANK  UPSC, UPPSC and State PSC Examinations.

प्रश्‍न 1. गोवा को सबसे पहले यूरोप के किस देश के निवासियों ने उपनिवेशबनाया?

(a) पुर्तगाल, 1510 ई. में
(b) फ्रांस, 1600 ई. में
(c) हॉलैण्ड 1510 ई. में
(d) ईस्ट इण्डिया कम्पनी, 1600 ई. में

उत्तर:- (d) ईस्ट इण्डिया कम्पनी, 1600 ई. में


प्रश्‍न2. भारत में निम्न यूरोपीय शक्तियों के भारत के आगमन का सही तिथिक्रम है।

  • 1. अंग्रेज
  • 2. डच
  • 3. फ्रांसीसी
  • 4. पुर्तगाली

कूट

  • (a) 4, 1, 2, 3
  • (b) 4, 2, 1,3
  • (c) 3, 4, 2, 1
  • (d) 2, 3, 4, 1

उत्तर:- (b) 4, 2, 1,3


प्रश्‍न3. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया?

  • (a) सूरत
  • (b) कोचीन
  • (c) पुलिकट
  • (d) कासिम बाजार

उत्तर:-(a) सूरत


प्रश्‍न4. वर्ष 1757 ई. की प्लासी की लड़ाई में रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में अंग्रेजों ने किसको हराकर अंग्रेजी राज्य की नींव भारत में मजबूत की?

  • (a) बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को
  • (b) अवध के नवाब वाजिद अली शाह को
  • (c) बंगाल के नवाब अलीवर्दी खाँ को
  • (d) अवध के नवाब शुजाउद्दौला को

उत्तर:-(a) बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को


प्रश्‍न5. वर्ष 1760 ई. में किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसी सेना को हराकर उनकी शक्ति को भारत में प्रायः समाप्त कर दिया?

  • (a) बक्सर का युद्ध
  • (b) अर्काट का युद्ध
  • (c) वाण्डिवाश का युद्ध
  • (d) श्रीरंगपट्नम का युद्ध

उत्तर:- (c) वाण्डिवाश का युद्ध


प्रश्‍न6. बंगाल में ‘दोहरे शासन’ की पद्धति को किसने मान्यता दी?

  • (a) प्लासी के युद्ध के पश्चात् मीर जाफर से सन्धि (1757 ई.) ने
  • (b) बक्सर के युद्ध के पश्चात् मीर जाफर से सन्धि (1764 ई.) ने
  • (c) निजामुद्दौला के साथ की गई सन्धि (1765 ई.) ने
  • (d) शाहआलम द्वितीय द्वारा की गई सन्धि (1765 ई.) ने

उत्तर:- (d) शाहआलम द्वितीय द्वारा की गई सन्धि (1765 ई.) ने


प्रश्‍न7. निम्नलिखित में से किसके साथ वर्ष 1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने बंगाल का स्थायी बन्दोबस्त किया?

  • (a) जमींदारों के साथ
  • (b) कृषकों के साथ
  • (c) भारतीय प्रतिनिधियों के साथ
  • (d) उपरोक्त सभी के साथ संयुक्त रूप से

उत्तर:- (a) जमींदारों के साथ


प्रश्‍न8. अंग्रेजों द्वारा बंगाल से निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएँ क्या थीं?

  • (a) नील और शोरा
  • (b) रेशमी-सूती वस्त्र तथा नील
  • (c) रेशमी – सूती वस्त्र तथा शोरा
  • (d) नील तथा चीनी

उत्तर:-(c) रेशमी – सूती वस्त्र तथा शोरा


प्रश्‍न9. बंगाल में हुगली में प्रथम ब्रिटिश कारखाना लगाने की स्वीकृति किसने दी?

  • (a) शाह शुजा
  • (b) मुर्शिद कुली खान
  • (c) शुजाउद्दीन
  • (d) अलीवर्दी खान

उत्तर:- (a) शाह शुजा


10. 18वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है?

  • (a) वाण्डिवाश युद्ध-बक्सर युद्ध-अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध
  • (b) अम्बर युद्ध प्लासी युद्ध-वाण्डिवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
  • (c) वाण्डिवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
  • (d) अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध-वाण्डिवाश युद्ध प्लासी युद्ध

उत्तर:- (b) अम्बर युद्ध प्लासी युद्ध-वाण्डिवाश युद्ध-बक्सर युद्ध


11. ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ था, उस समय मुगल सम्राट कौन था?

  • (a) अहमद शाह
  • (b) अजीजुद्दीन आलमगीर ॥
  • (c) मोहम्मद शाह
  • (d) शाहआलम-॥

उत्तर:- (d) शाहआलम-॥


12. सहायक सन्धि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक था

  • (a) अवध का नवाब
  • (b) हैदराबाद का निजाम
  • (c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
  • (d) ट्रावनकोर का राजा

उत्तर:- (b) हैदराबाद का निजाम


13. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे?

  • (a) सुकरचकिया
  • (b) संधावालिया
  • (c) अहलूवालिया
  • (d) रामगढ़िया

उत्तर:-(a) सुकरचकिया


14. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी

  • (a) अमृतसर
  • (b) कपूरथला
  • (c) लाहौर
  • (d) पटियाला

उत्तर:- (c) लाहौर


15. इनमें से कौन अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ?

  • (a) सिराजुद्दौला
  • (b) बहादुरशाह जफर
  • (c) टीपू सुल्तान
  • (d) वाजिद अलीशाह

उत्तर:- (c) टीपू सुल्तान


16. 1717 ई. में निम्नलिखित में कौन-से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार विशेषाधिकार प्रदान करने का ‘फरमान’ दिया?

  • (a) शाहआलम द्वितीय
  • (b) बहादुरशाह
  • (c) जहाँदरशाह
  • (d) फर्रुखसियर

उत्तर:- (d) फर्रुखसियर


17. ब्रिटिश के साथ बेसिन की सन्धि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी ?

  • (a) माधवराव ने
  • (b) बालाजी बाजीराव ने
  • (c) बाजीराव प्रथम ने
  • (d) बाजीराव द्वितीय ने

उत्तर:- (d) बाजीराव द्वितीय ने


18. नवाब सिराजुद्दौला व ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था

  • (a) अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के राज्यारोहण का विरोध किया
  • (b) अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुपयोग किया
  • (c) अंग्रेजों ने बंगाल में फांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया
  • (d) काला कारावास की घटना का होना

उत्तर:- (d) काला कारावास की घटना का होना


19. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे?

  • (a) शुजाउद्दौला
  • (b) सादत खान बुरहान-उल-मुल्क
  • (c) सफदरजंग
  • (d) शेरशाह

उत्तर:- (b) सादत खान बुरहान-उल-मुल्क


20. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर युद्ध घोषित किया था और वे बाद में बक्सर युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए?

  • (a) जहाँदरशाह
  • (b) फर्रुखसियर
  • (c) मुहम्मदशाह
  • (d) शाहआलम द्वितीय

उत्तर:- (d) शाहआलम द्वितीय


21. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध की समाप्ति निम्न में से किस सन्धि से हुई?

  • (a) बेसिन की सन्धि
  • (b) देवगाँव की सन्धि
  • (c) वारगाँव की सन्धि
  • (d) सालबाई की सन्धि

उत्तर:- (b) देवगाँव की सन्धि


22. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे

  • (a) डच
  • (b) अंग्रेज
  • (c) फ्रांसीसी
  • (d) पुर्तगाली

उत्तर:- (d) पुर्तगाली


23. भारत में अंग्रेजों की सर्वश्रेष्ठता किस युद्ध से स्थापित हो गई?

  • (a) प्लासी
  • (b) बक्सर
  • (c) वाण्डिवाश
  • (d) अर्काट

उत्तर:- (b) बक्सर


24. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • (a) पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था
  • (b) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिण भारत में मछलीपट्टनम में लगाया
  • (c) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कम्पनी ने 1633 ई. में उड़ीसा में पहला कारखानालगाया
  • (d) डूप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1764 ई. में मद्रास पर कब्जा किया था 

उत्तर:- (a) पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था


25. 1809 ई. की अमृतसर की सन्धि निम्न में से किस कारण से सम्पन्न हुई थी?

  • (a) रणजीत सिंह की महत्त्वाकांक्षा को देखते हुए उसे सतलज नदी के आगे बढ़ने से रोकने के लिए
  • (b) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध की समाप्ति के लिए
  • (c) अमृतसर में एक अंग्रेज रेजीमेण्ट की नियुक्ति के लिए
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (a) रणजीत सिंह की महत्त्वाकांक्षा को देखते हुए उसे सतलज नदी के आगे बढ़ने से रोकने के लिए


26. अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया था?

  • (a) बंगाल प्रेसीडेन्सी में
  • (b) मद्रास प्रसीडेन्सी में
  • (c) बम्बई प्रसीडेन्सी में
  • (d) मद्रास प्रेसीडेन्सी और बम्बई प्रेसीडेन्सी में

उत्तर:- (d) मद्रास प्रेसीडेन्सी और बम्बई प्रेसीडेन्सी में


27. रैयतवाड़ी प्रथा प्रारम्भ की थी

  • (a) टॉमस मुनरो ने
  • (b) मार्टिन बर्ड ने
  • (c) कार्नवालिस ने
  • (d) लार्ड डलहौजी ने

उत्तर:- (a) टॉमस मुनरो ने


28. निम्न में से किस व्यवस्था के तहत कृषकों को भूमि पर से अधिकार छोड़ना पड़ा ?

  • (a) महालवाड़ी बन्दोबस्त
  • (b) स्थायी बन्दोबस्त
  • (c) रैयतवाड़ी बन्दोबस्त
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) स्थायी बन्दोबस्त


29. मंगलौर की सन्धि के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?

  • 1. इस सन्धि से द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध की समाप्ति हुई।
  • 2. यह सन्धि टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच सम्पन्न हुई।
  • 3. इस सन्धि के तहत अंग्रेजों को मैसूर का आधा क्षेत्र प्राप्त हुआ।
  • 4. युद्ध में पराजित होने के कारण टीपू सुल्तान को यह अपमानजनक सन्धि करनी पड़ी।

कूट

  • (a) 1, 2 एवं 3
  • (b) 1, 2, 3 एवं 4
  • (c) 1 एवं 2
  • (d) केवल 2

उत्तर:- (c) 1 एवं 2


30. निम्न में से किससे अल्बुकर्क ने गोवा को प्राप्त किया?

  • (a) बीदर
  • (b) बीजापुर
  • (c) गोलकुण्डा
  • (d) अहमदनगर

उत्तर:- (b) बीजापुर


31. निम्न में से किसने तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध मराठा संघ का निर्माण किया?

  • (a) सिन्धिया
  • (b) होल्कर
  • (c) पेशवा
  • (d) भोंसले

उत्तर:-(c) पेशवा


32. डेनिश व्यापार का मुख्यालय कहाँ था?

  • (a) ट्रैकोबार
  • (b) आगरा
  • (c) हुगली
  • (d) श्रीरामपुर

उत्तर:- (d) श्रीरामपुर


33. ‘पिट’ के भारतीय कानून का प्रमुख उद्देश्य कम्पनी के कार्यों पर ब्रिटिश सरकार का नियन्त्रण स्थापित करना था, यह एक्ट कब पास हुआ?

  • (a) 1781 ई. में
  • (b) 1790 ई. में
  • (c) 1784 ई. में
  • (d) 1737 ई. में

उत्तर:- (c) 1784 ई. में


34. 1784 के पिट्स इण्डिया एक्ट ने

  • 1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर ब्रिटिश संसद की सर्वोच्चता स्थापित की।
  • 2. कम्पनी के क्षेत्रों को नया नाम ‘ब्रिटिश भारतीय अधिकृत क्षेत्र’ दिया।
  • 3. भारतीयों के लिए सिविल सेवाओं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ की।
  • 4. फोर्ट विलियम (कलकत्ता) में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की।

कूट

  • (a) 1, 2 एवं 3
  • (b) 1, 2, 3 एवं 4
  • (c) 1 एवं 2
  • (d) केवल 2

उत्तर:-(c) 1 एवं 2


35. भारतवर्ष में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया?

  • (a) लार्ड डलहौजी
  • (b) लार्ड कर्जन
  • (c) लार्ड वेलेजली
  • (d) लार्ड कार्नवालिस

उत्तर:- (d) लार्ड कार्नवालिस


36. सती-प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है?

  • (a) लार्ड डलहौजी
  • (b) लार्ड विलियम बैण्टिक
  • (c) लार्ड ऑकलैण्ड
  • (d) लार्ड कैनिंग

उत्तर:-(b) लार्ड विलियम बैण्टिक


37. भारतीय स्थानीय स्वशासन (Lacal Self Government) का जनक कौन था?

  • (a) लार्ड लिटन
  • (b) लार्ड रिपन
  • (c) लार्ड डलहौजी
  • (d) लार्ड कार्नवालिस

उत्तर:- (b) लार्ड रिपन


38. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को किसने रद्द किया?

  • (a) विलियम बैन्टिंक
  • (b) लार्ड रिपन
  • (c) लार्ड डफरिन
  • (d) लार्ड लिटन

उत्तर:- (b) लार्ड रिपन


39. ब्रिटिश सरकार ने हिन्दू विधवाओं का पुनर्विवाह सम्बन्धी कानून किस वर्ष पारित किया?

  • (a) 1853 ई. में
  • (b) 1856 ई. में
  • (c) 1857 ई. में
  • (d) 1858 ई. में

उत्तर:- (b) 1856 ई. में


40. अंग्रेजों ने किसके साथ सगौली समझौता पूरा किया जिसके फलस्वरूप कुमाऊँ और गढ़वाल अंग्रेजी शासन में मिला दिए गए?

  • (a) मुगल सम्राट
  • (c) रुहेला
  • (b) अवध के नवाब
  • (d) गुरखा

उत्तर:- (d) गुरखा


41 बक्सर के युद्ध का क्या कारण था?

  • (a) शाहआलम ॥ अवध के नवाब तथा बंगाल के नवाब को दण्डित करना चाहते थे
  • (b) मीर कासिम ने अंग्रेजों के विरुद्ध शाह आलम || तथा शुजाउद्दौला का सहयोग किया
  • (c) मराठा, अवध से अंग्रेजों को निकाल भगाना चाहते थे तथा शाह आलम ॥ को कारावास से निकलवाना चाहते थे
  • (d) मराठों के हमले से बचने के लिए शुजाउद्दौला, मीर कासिम तथा अंग्रेजों की सहायता लेना चाहता था

उत्तर:- (b) मीर कासिम ने अंग्रेजों के विरुद्ध शाह आलम || तथा शुजाउद्दौला का सहयोग किया


42. 1613 ई. में अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी को कहाँ एक कारखाना (व्यापार स्थल) स्थापित करने की अनुमति मिली?

  • (a) बंगलौर
  • (b) मद्रास
  • (c) मसूलीपट्टम
  • (d) सूरत

उत्तर:- (d) सूरत


43. अमृतसर की सन्धि निम्न में से किसके और महाराजा रणजीत सिंह के बीच सम्पादित हुई?

  • (a) लॉर्ड कार्नवालिस
  • (b) लॉर्ड डलहौजी
  • (C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
  • (d) लॉर्ड मिण्टो

उत्तर:- (d) लॉर्ड मिण्टो


44. निम्नलिखित में से किसने बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किया?

  • (a) कर्नल कैलण्ड
  • (c) मेजर मुनरो
  • (b) सर आयरकूट
  • (d) मेजर यार्क

उत्तर:- (c) मेजर मुनरो


45. लखनऊ (अवध) में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

  • (a) बेगम हजरत महल ने
  • (b) बेगत जीनत महल ने
  • (c) अजीमुल्ला खाँ ने 
  • (d) बिरजिस कादिर ने

उत्तर:- (a) बेगम हजरत महल ने


46. 1857 ई. की क्रान्ति को किसने भारतीय स्वतन्त्रता का प्रथम युद्ध कहकर पुकारा?

  • (a) लोकमान्य तिलक
  • (b) महात्मा गाँधी
  • (c) वी.डी. सावरकर
  • (d) पण्डित नेहरू

उत्तर:- (c) वी.डी. सावरकर


47. बिहार में क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया?

  • (a) तात्या टोपे
  • (b) कुँवर सिंह
  • (c) लक्ष्मीबाई
  • (d) बख्त खाँ

उत्तर:- (b) कुँवर सिंह


48. 1857 ई. की क्रान्ति को स्वतन्त्रता का प्रथम संग्राम क्यों कहा जाता है?

  • (a) इस क्रान्ति का सम्बन्ध किसी एक सम्प्रदाय से नहीं था
  • (b) यह क्रान्ति अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए थी
  • (c) इसमें राजा, सैनिक, जनता सभी ने भाग लिया था
  • (d) उपरोक्त सभी कारणों से

उत्तर:- (d) उपरोक्त सभी कारणों से


49. वर्तमान मध्य प्रदेश की सीमा में 1857 ई. की क्रान्ति में कौन-सा नेता सर्वाधिक सक्रिय रहा?

  • (a) महारानी लक्ष्मीबाई
  • (c) नाना साहब
  • (b) तात्या टोपे
  • (d) कुँवर सिंह

उत्तर:-(b) तात्या टोपे


50. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति अलीगढ़ आन्दोलन से सम्बन्धित था?

  • (a) अबुल कलाम आजाद
  • (b) आगा खाँ
  • (c) सर सैयद अहमद खाँ
  • (d) सैयद अहमद बरेलवी

उत्तर:- (c) सर सैयद अहमद खाँ