medieval history mcq in hindi

मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

history mcq in hindi

प्रश्‍न 1 भारत पर महमूद गजनवी ने 17 आक्रमण किए (1001-1027 ई.)। उसने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मन्दिर को कब लूटा ?

  • (a) 1014 ई. में
  • (b) 1025-26 ई. में
  • (c) 1027 ई. में
  • (d)इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) 1025-26 ई. में

प्रश्‍न 2: निम्न में से किसका सम्बन्ध महमूद गजनवी से था?

  • (a) अलबरूनी
  • (b) इसामी
  • (c) बरनी
  • (d) इब्नबतूता

उत्तर:- (a) अलबरूनी

प्रश्‍न 3 मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय पृथ्वीराज चौहान निम्न में से किन स्थानों का शासक था?

  • (a) कन्नौज
  • (b) दिल्ली व अजमेर
  • (c) दिल्ली. व पंजाब
  • (d)अजमेर व उदयपुर

उत्तर:-(b) दिल्ली व अजमेर

प्रश्‍न 4 कुतुबमीनार का नाम किस सूफी सन्त के नाम पर रखा गया है?

  • (a) निजामुद्दीन औलिय
  • (b) मोइनुद्दीन चिश्ती
  • (c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
  • (d) सलीम चिश्ती

उत्तर:-(c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

प्रश्‍न5-कुतुबमीनार का निर्माण किसके कार्यकाल में पूरा हुआ ?

  • (a) बलबन
  • (b) बहराम शाह
  • (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (d) इल्तुतमिश

उत्तर:-(d) इल्तुतमिश

प्रश्‍न 6-वैहिन्द का युद्ध (1008-09 ई.) किनके मध्य हुआ था?

  • (a) महमूद गजनी और आनन्दपाल
  • (b) मुहम्मद गोरी और जयचन्द
  • (c) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
  • (d) महमूद गजनी और जयपाल,

उत्तर:-(a) महमूद गजनी और आनन्दपाल

प्रश्‍न 7-निम्न में से कौन पृथ्वीराज चौहान का दरबारी कवि था?

  • (a) अमीर खुसरो
  • (b) भूषण
  • (c) चन्दबरदाई
  • (d) बिहारी

उत्तर:-(c) चन्दबरदाई

प्रश्‍न 8-निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?

  • (a) इल्तुतमिश दिल्ली की सल्तनत का दूसरा ऐसा सुल्तान था, जिसेखलीफा से वैध मान्यता-पत्र प्राप्त हुआ था
  • (b) इल्तुतमिश ने सर्वप्रथम ‘इक्ता’ प्रथा को लागू किया
  • (c) रजिया सुल्तान ने दिल्ली की जनता के स्पष्ट सहयोग से गद्दी पर अधिकार प्राप्त किया था
  • (d) रजिया सुल्तान ने सर्वप्रथम तुर्क सामन्त वर्ग की शक्ति को तोड़ने तथा गैर तुर्क सामन्त वर्ग की शक्ति गठन करने का प्रयास किया

उत्तर:-(a) इल्तुतमिश दिल्ली की सल्तनत का दूसरा ऐसा सुल्तान था, जिसेखलीफा से वैध मान्यता-पत्र प्राप्त हुआ था

प्रश्‍न 9- निम्न में कौन ‘दरवेश राजा’ के नाम से प्रसिद्ध था?

  • (a) बलबन
  • (b) मसूद शाह
  • (c) नासिरुद्दीन शाह
  • (d) इल्तुतमिश

उत्तर:-(c) नासिरुद्दीन शाह

प्रश्‍न 10- बलबन के समकालीन एक सुप्रसिद्ध कवि का नाम क्या था?

  • (a) अबुल फजल
  • (b) फिरदौसी
  • (c) अलबरूनी
  • (d) अमीर खुसरो

उत्तर:- (d) अमीर खुसरो

प्रश्‍न 11 -अलाउद्दीन खिलजी ने निम्न में कौन-सा कार्य किया?

  • (a) प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया।
  • (b) मंगोलों का आक्रमण रोकने के लिए विशाल सेना का गठन किया
  • (c) बाजार नियन्त्रण व्यवस्था लागू की एवं वस्तुओं का मूल्य निर्धारित किया और आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर:-(d) उपरोक्त सभी

प्रश्‍न 12-मलिक काफूर कौन था?

  • (a) शाहजहाँ का दरबारी कवि
  • (b) औरंगजेब द्वारा नियुक्त बिहार का गवर्नर
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिणी विजय का सेनापति
  • (d) शिवाजी के विरुद्ध औरंगजेब का सेनापति

उत्तर:- (c) अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिणी विजय का सेनापति

प्रश्‍न 13-. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने ‘स्थायी सेना’ रखी?

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) बलवन
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी
  • (d) मोहम्मद तुगलक

उत्तर:- (c) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्‍न 14-भारत में प्रथम पूर्ण इस्लामी परम्परा के अन्तर्गत निर्मित जमात खाँ मस्जिद का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?

  • (a) बलबन
  • (b) इल्तुतमिश
  • (c) अलाउद्दीन
  • (d) रजिया

उत्तर:-(c) अलाउद्दीन

प्रश्‍न 15-अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?

  • (a) मोहम्मद बिन तुगलक
  • (c) शेरशाह सूरी
  • (b) अलाउद्दीन खिलजी
  • (d) हुमायूँ

उत्तर:-(b) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्‍न 16-निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से सम्बन्धित हैं।

  1. उसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
  2. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
  3. उसने प्रान्तों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।
  4. निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर चुनिए
  • (a) 1 और 2
  • (b) 2 और 3
  • (c) 1 और 3
  • (d) 1, 2 और 3

उत्तर:- (d) 1, 2 और 3

प्रश्‍न 17-मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था?

  • (a) अलाउद्दीन खिलजी
  • (b) इल्तुतमिश
  • (c) बलवन
  • (d) ऐबक

उत्तर:-(b) इल्तुतमिश

  1. मोहम्मद बिन तुगलक ने निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं किया?
  • (a) उसने दोआब क्षेत्र का राजस्व कर बढ़ा दिया
  • (b) उसने इस्लाम धर्म हेतु विभिन्न केन्द्र स्थापित किए
  • (c) उसने अपनी राजधानी का स्थानान्तरण दिल्ली से दौलताबाद किया
  • (d) उसने सांकेतिक मुद्रा के रूप में कांस्य तथा ताँबे के सिक्के चलवाए

उत्तर:- (b) उसने इस्लाम धर्म हेतु विभिन्न केन्द्र स्थापित किए |

प्रश्‍न  19-मोहम्मद-बिन-तुगलक के शासन काल में कौन-सा अफ्रीकी यात्री आया?

  • (a) इब्नबतूता
  • (b) निकोलो कोण्टी
  • (c) नूनीज
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(a) इब्नबतूता

प्रश्‍न  20-निम्नलिखित शासकों में कौन-सा शासक अपनी बुद्धिमत्ता एवं पागलपन के लिए प्रसिद्ध था?

  • (a) बलबन
  • (b) अलाउद्दीन खिलजी
  • (c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
  • (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर:-(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक

प्रश्‍न21-मोहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा मुद्रा सम्बन्धी किए गए प्रयोगों की असफलता का मुख्य कारण क्या था?

  • (a) यह समय से पूर्व किया गया प्रयास था, जिसके महत्त्व को प्रजा ने नहीं समझा
  • (b) कांस्य के सिक्कों के निर्माण पर सुल्तान अपना एकाधिकार स्थापित न रख सका
  • (c) राज्य की अस्थिरता के कारण
  • (d) राज्य में चाँदी की कमी के कारण

उत्तर:-(b) कांस्य के सिक्कों के निर्माण पर सुल्तान अपना एकाधिकार स्थापित न रख सका

प्रश्‍न22-. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने स्वयं को खलीफा का लेफ्टीनेण्ट घोषित किया?

  • (a) बलबन
  • (b) फिरोज तुगलक
  • (c) इल्तुतमिश
  • (d) मोहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश

प्रश्‍न 23- निम्न में से किसने दिल्ली के आठ सुल्तानों का शासन देखा था?

  • (a) जियाउद्दीन बरनी
  • (b) शम्स-ए-सिराज अफीफ
  • (c) मिन्हाज-उस- सिराज
  • (d) अमीर खुसरो

उत्तर:- (d) अमीर खुसरो

प्रश्‍न 24-दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) फिरोजशाह तुगलक
  • (c) ग्यासुद्दीन तुगलक
  • (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर:-(b) फिरोजशाह तुगलक

प्रश्‍न25-टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?

  • (a) अलाउद्दीन खिलजी
  • (b) फिरोजशाह तुगलक
  • (d) सिकन्दर लोदी
  • (C) मुहम्मद गोरी

उत्तर:-(b) फिरोजशाह तुगलक

प्रश्‍न26 -फिरोज तुगलक के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • (a) उसने वंश के सिद्धान्त को दरबार और सेना में अपनाया
  • (b) उसने धार्मिक कट्टर पंथियों को महत्त्वपूर्ण छूटें दीं
  • (c) उसने कट्टर गृह नीति अपनाई
  • (d) उसने मानवतावादी कार्य किए

उत्तर:- (c) उसने कट्टर गृह नीति अपनाई

प्रश्‍न 27-निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का ‘विस्तृत विवरण दिया है?

  • (a) अमीर खुसरो
  • (b) फरिश्ता
  • (c) इब्नबतूता
  • (d) जियाउद्दीन बरनी

उत्तर:-(c) इब्नबतूता

प्रश्‍न 28-दिल्ली सल्तनत के सम्बन्ध में, सैयद वंश का संस्थापक कौन था?

  • (a) खिज्र खाँ
  • (b) मुबारक शाह
  • (d) अलाउद्दीन आलमशाह
  • (c) मुहम्मद शाह

उत्तर:- (a) खिज्र खाँ

प्रश्‍न 29-दिल्ली के किस सुल्तान ने कठोर बाजार नियन्त्रण तन्त्र लागू किया था?

  • (a) अलाउद्दीन खिलजी
  • (b) मोहम्मद बिन तुगलक
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) बहलोल लोदी

उत्तर:- (a) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्‍न30-निम्न में फिरोज तुगलक ने कौन-सा नगर नहीं बसाया?

  • (a) हिसार
  • (b) फिरोजाबाद
  • (c) फतेहपुर
  • (d) फिरोजपुर

उत्तर:-(c) फतेहपुर

प्रश्‍न31-ब्राह्मणों पर जजिया कर सर्वप्रथम किसने लगाया?

  • (a) फिरोज तुगलक
  • (b) अलाउद्दीन खिलजी
  • (c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
  • (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर:- (a) फिरोज तुगलक

प्रश्‍न32-निम्न में से किस इतिहासकार को सुल्तान मोहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया?

  • (a) इब्नबतूता
  • (b) जिआउद्दीन बरनी
  • (c) शम्स-ए-सिराज अफीफ
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) इब्नबतूता

प्रश्‍न33-निम्न में से कौन गुलरुखी के उपनाम से कविताएँ लिखा करता था ?

  • (a) अलाउद्दीन खिलजी
  • (c) इब्राहिम लोदी
  • (b) दाराशिकोह
  • (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर:- (d) सिकन्दर लोदी

प्रश्‍न 34-सिकन्दर लोदी ने निम्न में क्या किया?

  • (a) ‘शरा’ (Shara) के विरोध से कुछ करने की मनाही कर दी
  • (b) जजिया (Jaziyah) नामक कर हिन्दुओं पर पुनः लगाया
  • (c) कुछ प्रमुख हिन्दू मन्दिरों को नष्ट करवा दिया
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर:-(d) उपरोक्त सभी

प्रश्‍न 35- आगरा नगर की स्थापना किसने की और उसे अपनी द्वितीय राजधा बनाया?

  • (a) सिकन्दर लोदी
  • (b) इब्राहिम लोदी
  • (d) शाहजहाँ
  • (c) अकबर

उत्तर:- (a) सिकन्दर लोदी

प्रश्‍न 36-हम्पी निम्नलिखित में से किस नदी के उत्तरी तट पर स्थित है?

  • (a) तुंगभद्रा
  • (c) कावेरी
  • (b) गोदावरी
  • (d) कृष्णा

उत्तर:- (a) तुंगभद्रा

प्रश्‍न 37-निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नहीं था?

  • (a) कृष्णा गोदावरी डेल्टा
  • (b) मराठवाड़ा देश
  • (c) तुंगभद्रा दोआब
  • (d) वारंगल

उत्तर:-(b) मराठवाड़ा देश

प्रश्‍न 38-कृष्णदेव राय ने ‘अमुक्तमाल्यद’ नामक प्रसिद्ध ग्रन्थ की रचना किस भाषा में की?

  • (a) तमिल
  • (b) तेलुगु
  • (c) कन्नड़
  • (d) मलयालम

उत्तर:- (b) तेलुगु

प्रश्‍न 39-निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन-सा था ?

  • (a) होयसल
  • (b) संगम
  • (c) सालुव
  • (d) तुलुव

उत्तर:-(b) संगम

प्रश्‍न 40-निम्न में से किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ के रूप में जाना जाता था ?

  • (a) जौनपुर
  • (b) मालवा
  • (c) दौलताबाद (देवगिरि)
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) जौनपुर

प्रश्‍न 41-निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

  • (a) पद्मावत नामक ग्रन्थ की रचना मलिक -> मुहम्मद जायसी
  • (b) सादी की उपाधि ->हसन-ए-देहलवी
  • (c) इब्नबतूता की विदेश यात्रा का विवरण -> किताब-उल-रेहला
  • (d) दिल्ली के शासकों द्वारा संरक्षित भाषा -> तुर्की

उत्तर:- (b) सादी की उपाधि ->हसन-ए-देहलवी

प्रश्‍न 42 निम्न में से किस इतिहासकार को सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया?

  • (a) इब्नबतूता
  • (b) जिआ-उद्-दीन बरनी
  • (c) शम्स-ए-सिराज अफीफ
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (a) इब्नबतूता

प्रश्‍न 43-प्रथम पेशवा कौन थे?

  • (a) बाजीराव प्रथम
  • (b) बालाजी विश्वनाथ
  • (c) बालाजी बाजीराव
  • (d) माधवराव प्रथम

उत्तर:-(b) बालाजी विश्वनाथ

प्रश्‍न 44-मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल की निम्न घटनाओं को सही क्रम में संयोजित करें

  1. कराचिल अभियान
  2. सांकेतिक मुद्रा का चलन
  3. राजधानी परिवर्तन
  4. राजस्व सुधार

कूट

  • (a) 3, 2, 1, 4
  • (b) 1, 4, 3, 2
  • (c) 4, 2, 3, 1
  • (d) 3, 1, 4, 2

उत्तर:-(a) 3, 2, 1, 4

प्रश्‍न 45-कुतुबुद्दीन ऐबक के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

  • (a) गौरी के साम्राज्य विभाजन के बाद उसे उत्तरी भारत के प्रान्त प्राप्त हुए
  • (b) 1192 से 1206 ई. के बीच उसने उत्तरी भारत में गोरी के सहायक के रूप में कार्य किया था
  • (c) 1210 ई. में चौगान खेलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:-(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्‍न46- किस बहमनी शासक को उसके क्रूरतापूर्ण कार्यों के लिए ‘जालिम’ कीउपाधि दी गई?

  • (a) महमूद शाह
  • (b) मुहम्मद शाह
  • (c) हुमायूँ
  • (d) मुजाहिद शाह की

उत्तर:-(c) हुमायूँ

प्रश्‍न 47- अलाई दरवाजा निम्न में से किसका मुख्य द्वार है?

  • (a) जमातखाना मस्जिद
  • (b) सीरी
  • (c) कुतुबमीनार
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(c) कुतुबमीनार

प्रश्‍न 48-निम्नलिखित में से कौन-सा यात्री विजयनगर साम्राज्य के वैभव के विवरण से सम्बद्ध नहीं है?

  • (a) अब्दुर्रज्जाक
  • (b) पेस
  • (c) इब्नबतूता

उत्तर:-(c) इब्नबतूता

प्रश्‍न 49-प्रशासन के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी इल्तुतमिश की देन है?

  • (a) इक्तादारी व्यवस्था
  • (b) मुद्रा प्रणाली
  • (c) सैन्य संगठन
  • (d) ये सभी

उत्तर:- (d) ये सभी

प्रश्‍न 50-निम्न में से कौन-सा कथन बलबन के सम्बन्ध में असत्य है?

  • (a) उसने ‘चालीसा दल से सम्बन्धित सामन्तों का दमन किया
  • (b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति अपनाई
  • (c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग ‘दीवान-ए-अर्ज’ की स्थापना की
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:-(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्‍न 51- दिल्ली पर शासन करने वाले निम्न वंशों का सही क्रम क्या है?

  • 1. गुलाम वंश
  • 2. खिलजी वंश
  • 3 . लोदी वंश
  • 4. सैयद वंश
  • 5. तुगलक

कूट

  • (a) 1, 2, 3, 4, 5
  • (b) 1, 2, 5, 4, 3
  • (c) 2, 3, 4, 5, 1
  • (d) 5, 4, 3, 2, 1

उत्तर:-(b) 1, 2, 5, 4, 3

प्रश्‍न 52-दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा थी

  • (a) उर्दू
  • (b) अरबी
  • (c) फारसी
  • (d) हिन्दी

उत्तर:-(c) फारसी

प्रश्‍न 53-निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?

  • (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (b) इल्तुतमिश
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी
  • (d) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर:-(c) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्‍न 54-युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई

  • (a) तराइन का प्रथम युद्ध
  • (b) तराइन का द्वितीय युद्ध
  • (c) पानीपत का प्रथम युद्ध
  • (d) पानीपत का द्वितीय युद्ध

उत्तर:- (b) तराइन का द्वितीय युद्ध

प्रश्‍न 55 -मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?

  • (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (b) इल्तुतमिश
  • (c) बख्तियार खिलजी
  • (d) यल्दौज

उत्तर:-(c) बख्तियार खिलजी

प्रश्‍न 56-हिन्दी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान् था

  • (a) अकबर
  • (b) तानसेन
  • (c) अमीर खुसरो
  • (d) बैरम खाँ

उत्तर:- (c) अमीर खुसरो

प्रश्‍न-57-मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?

  • (a) भीम ॥
  • (b) पृथ्वीराज चौहान
  • (c) जयचन्द
  • (d) पृथ्वीराज ॥

उत्तर:- (a) भीम ॥

प्रश्‍न 58-गुजरात सल्तनत का संस्थापक कौन था?

  • (a) अहमद शाह
  • (b) मुहम्मद शाह
  • (c) दिलावर खान
  • (d) जफर खान

उत्तर:-(d) जफर खान

प्रश्‍न’58किताबे-नौरस’ नामक पुस्तक किसने लिखी?

  • (a) अमीर खुसरो
  • (b) इब्राहिम आदिलशाह ।।
  • (c) बदायूँनी
  • (d) अलाउद्दीन बहमनी

उत्तर:- (b) इब्राहिम आदिलशाह ।।

प्रश्‍न 59. चंगेज खाँ के नेतृत्व में मंगोलों द्वारा भारत पर आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ?

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) बलबन
  • (c) जलालुद्दीन खिलजी
  • (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:-(a) इल्तुतमिश

प्रश्‍न 60-निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

  • (a) बलबन ने ‘चहलगानी की स्थापना की।
  • (b) बगदाद के खलीफा से मान्यता प्राप्त करने वाला इल्तुतमिश प्रथम मुस्लिम शासक था।
  • (c) बलबन ने खुद को ‘नियाबत-ए-खुदाई’ घोषित किया।
  • (d) अलाउद्दीन के दक्षिण भारतीय अभियान का नेतृत्व मलिक काफूर ने किया।

उत्तर:- (a) बलबन ने ‘चहलगानी की स्थापना की।

प्रश्‍न 61-प्रशासन के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी इल्तुतमिश की देन है?

  • (a) इक्तादारी व्यवस्था
  • (b) मुद्रा प्रणाली
  • (c) सैन्य संगठन
  • (d) ये सभी

उत्तर:- (d) ये सभी

प्रश्‍न 62-‘सुल्तान’ की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक कौन था?

  • (a) सुबुक्तगीन
  • (b) महमूद गजनवी
  • (c) मुहम्मद गोरी
  • (d) अलप्तगीन

उत्तर:- (b) महमूद गजनवी

प्रश्‍न 63-दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था, जिन्होंने दक्षिणी भारत को विजित करने का प्रयास किया?

  • (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (b) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी
  • (d) जलालुद्दीन फिरोज

उत्तर:-(c) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्‍न 64-सिक्कों पर ‘खलीफा का नायब’ खुदवाने वाला भारत का प्रथम सुल्तान था

  • (a) ग्यासुद्दीन तुगलक
  • (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (c) फिरोजशाह तुगलक
  • (d) बहलोल लोदी

उत्तर:- (c) फिरोजशाह तुगलक

प्रश्‍न 65- कुतुबुद्दीन ऐबक के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

  • (a) गोरी के साम्राज्य विभाजन के बाद उसे उत्तरी भारत के प्रान्त प्राप्त हुए
  • (b) 1192 से 1206 ई. के बीच उसने उत्तरी भारत में गोरी के सहायक के रूप में कार्य किया था
  • (c) 1210 ई. में चौगान खेलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्‍न 66-किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा ‘फुतूहात-ए-फिरोजशाही’ लिखी?

  • (a) बलबन
  • (b) अलाउद्दीन खिलजी
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर:-(c) फिरोज तुगलक

प्रश्‍न 67-नहर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

  • (a) ग्यासुद्दीन तुगलक
  • (b) बलबन
  • (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (d) फिरोज तुगलक

उत्तर:- (a) ग्यासुद्दीन तुगलक

प्रश्‍न 68- निम्न में से किसने चहलगानी (चालीसा दल) को पूर्णतः समाप्त कर दिया?

  • (A) इल्तुतमिश
  • (b) बलबन
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी
  • (d) रजिया

उत्तर:-(b) बलबन

प्रश्‍न 69- दिल्ली सल्तनत के तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था?

  • (a) फिरोजशाह तुगलक
  • (b) ग्यासुद्दीन तुगलकशाह ॥
  • (c) नासिरुद्दीन महमूद
  • (d) नुसरत शाह।

उत्तर:- (c) नासिरुद्दीन महमूद

प्रश्‍न 70- निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था ?

  • (a) चंगेज खाँ
  • (b) नादिरशाह
  • (c) तैमूर लंग
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) चंगेज खाँ

प्रश्‍न 71-भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ

  • (a) वैदिक काल में
  • (b) दसवीं शताब्दी ईस्वी में
  • (c) बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
  • (d) पन्द्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में

उत्तर:- (d) पन्द्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में

प्रश्‍न 72- भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया था

  • (a) अल्वार सन्तों द्वारा
  • (b) सूफी सन्तों द्वारा
  • (c) सूरदास द्वारा
  • (d) तुलसीदास द्वारा

उत्तर:- (a) अल्वार सन्तों द्वारा

प्रश्‍न 73- प्रथम भक्ति आन्दोलन का आयोजन किसने किया था?

  • (a) नानक
  • (b) मीरा
  • (c) रामदास
  • (d) रामानुजाचार्य

उत्तर:- (d) रामानुजाचार्य

प्रश्‍न 74- निम्नलिखित में से किस भक्ति सन्त ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

  • (a) दादू
  • (b) कबीर
  • (c) रामानन्द
  • (d) तुलसीदास

उत्तर:- (c) रामानन्द

प्रश्‍न 75-रामानुज के समर्थक वैष्णव कहलाये, उनके विचारों के कट्टर समर्थक थे

  • (a) रामानन्द
  • (b) चैतन्य महाप्रभु
  • (c) कबीर
  • (d) नानक

उत्तर:-(a) रामानन्द

प्रश्‍न 76- भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया

  • (a) ख्वाजा बदरुद्दीन ने
  • (b) ख्वाजा मोइनुद्दीन ने
  • (c) शेख अहमद सरहिन्दी ने
  • (d) शेख बहाउद्दीन जकारियाने

उत्तर:- (b) ख्वाजा मोइनुद्दीन ने

प्रश्‍न 77- ईश्वर से सान्निध्य स्थापित करने के लिए किस भक्ति सन्त ने नृत्य एवं गान (कीर्तन) का माध्यम अपनाया?

  • (a) शंकराचार्य
  • (b) चण्डीदास
  • (c) ज्ञानदेव
  • (d) चैतन्य महाप्रभु

उत्तर:- (d) चैतन्य महाप्रभु

प्रश्‍न 78- निम्नलिखित सन्तों में से किसके अनुयायी उसे विष्णु का अवतार मानते थे?

  • (a) रामानुज
  • (b) चैतन्य महाप्रभु
  • (c) रामानन्द
  • (d) वल्लभाचार्य

उत्तर:- (b) चैतन्य महाप्रभु

प्रश्‍न 79- भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य थे

  • (a) रामानुज
  • (b) शंकराचार्य
  • (c) मध्वाचार्य
  • (d) वल्लभाचार्य

उत्तर:-(a) रामानुज

प्रश्‍न 80- निम्न में से किसके दर्शन को ‘अद्वैत’ कहा जाता है?

  • (a) रामानुजाचार्य
  • (b) शंकराचार्य
  • (c) नागार्जुन
  • (d) वसुमित्र

उत्तर:- (b) शंकराचार्य

प्रश्‍न 81-विशिष्टाद्वैत’ दर्शन का प्रतिपादक कौन था?

  • (a) वल्लभाचार्य
  • (b) शंकराचार्य
  • (c) रामानुजाचार्य
  • (d) मध्याचार्य

उत्तर:- (a) वल्लभाचार्य

प्रश्‍न 82-पानीपत के प्रथम युद्ध (1526 ई.) में बाबर की इब्राहिम लोदी पर जीत का प्रमुख कारण क्या था?

  • (a) बाबर का तोपखाना
  • (b) अफगान सरदारों के प्रति इब्राहिम का सन्देह
  • (c) बाबर की सुशिक्षित व अनुशासित सेना
  • (d) ‘a’ एवं ‘c’ दोनों

उत्तर:-(d)- ‘a’ एवं ‘c’ दोनों

प्रश्‍न 83- खानवा के युद्ध (1527 ई.) में बाबर के द्वारा राणा सांगा को हराने का प्रमुख परिणाम क्या था?

  • (a) विदेशी राज्यों को मिटाने की राजपूतों की आकांक्षा लगभग समाप्त हो गई
  • (b) बाबर के मारे-मारे घूमने का समय समाप्त हो गया
  • (c) शक्ति का केन्द्र काबुल से आगरा स्थानान्तरित हो गया
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:-(a) विदेशी राज्यों को मिटाने की राजपूतों की आकांक्षा लगभग समाप्त हो गई

प्रश्‍न 84- ‘तुलगुमा पद्धति’ का प्रयोग बाबर ने सर्वप्रथम किस युद्ध में किया?

  • (a) घाघरा का युद्ध
  • (b) खानवा का युद्ध
  • (c) पानीपत का प्रथम युद्ध
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) पानीपत का प्रथम युद्ध

प्रश्‍न 85-गुजरात विजय के उपलक्ष्य में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

  • (a) जामा मस्जिद
  • (b) बड़ा इमामबाड़ा
  • (c) बुलन्द दरवाजा
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(c) बुलन्द दरवाजा

प्रश्‍न 86-सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ द्वय तानसेन और बैजू बावरा, किसके शासनकाल में

सुविख्यात थे?

  • (a) जहाँगीर
  • (b) बहादुरशाह जफर
  • (c) अकबर
  • (d) शाहजहाँ

उत्तर:- (c) अकबर

प्रश्‍न 87-मुगल चित्रकारी ने किसके शासन काल में पराकाष्ठा प्राप्त की?

  • (a) शाहजहाँ
  • (b) अकबर
  • (c) जहाँगीर
  • (d) औरंगजेब

उत्तर:- (c) जहाँगीर

प्रश्‍न 88-अंग्रेज राजदूत सर टॉमस रो निम्न में से किस मुगल शासक के काल में

भारत आया?

  • (a) हुमायूँ
  • (b) जहाँगीर
  • (c) अकबर
  • (d) शाहजहाँ

उत्तर:-(b) जहाँगीर

प्रश्‍न 89- निम्न कथनों को पढ़िए

  1. खानवा का युद्ध पानीपत के युद्ध से ज्यादा महत्त्वपूर्ण था ।
  2. इस युद्ध ने अफगान सत्ता को समाप्त कर मुगल साम्राज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

कूट

  • (a) 1 और 2 गलत हैं
  • (b) 1 और 2 सही हैं तथा 2, 1 की व्याख्या है
  • (C) 1 सही है, किन्तु 2 गलत है
  • (d) 1 गलत है, किन्तु 2 सही है

उत्तर:-(C) 1 सही है, किन्तु 2 गलत है

प्रश्‍न 90-मुगल काल में भूमि की माप की प्रथा निम्न में से किस शासक ने शुरु की?

  • (a) अकबर
  • (b) शेरशाह
  • (c) शाहजहाँ
  • (d) औरंगजेब

उत्तर:-(b) शेरशाह

प्रश्‍न91-उत्तराधिकार के युद्ध के समय औरंगजेब सूबेदार था

  • (a) बंगाल का
  • (b) दक्कन का
  • (c) अफगानिस्तान का
  • (d) गुजरात का

उत्तर:-(b) दक्कन का

प्रश्‍न 92-निम्न में से किस युद्ध में औरंगजेब ने दाराशिकोह को पराजित किया?

  1. धरमट का युद्ध
  2. सामूगढ़ का युद्ध
  3. देवराई का युद्ध कूट
  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 3
  • (d) 1, 2 और 3

उत्तर:-(d) 1, 2 और 3

प्रश्‍न 93-निम्नलिखित में से किस कारण से, मुहम्मद बिन तुगलक का प्रतीक मुद्रा को प्रचलन में लाने का प्रयोग सफल नहीं हो सका? NDA 2012

  • (a) विदेशी व्यापारियों द्वारा प्रतीक सिक्कों का बहिष्कार
  • (b) प्रतीक सिक्के ढालने हेतु ताँबे की कमी
  • (c) जाली सिक्कों की वृहत् पैमाने पर ढलाई
  • (d) प्रतीक मृदा की निकृष्ट गुणवत्ता

उत्तर:- (a) विदेशी व्यापारियों द्वारा प्रतीक सिक्कों का बहिष्कार

प्रश्‍न 94-मुगल चित्रकारी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

  1. अकबर के समय की चित्रकारी मुख्यतः पुस्तक चित्रणों रूपचित्रों तक सीमित थी।
  2. हेरात के मीर सैयद अली तथा ख्वाजा अब्दुस्समद मुगल चित्रकारी शैली के केन्द्रक थे, जिसने गैर-मुस्लिम तथा मुस्लिम तत्त्वों को साथ में मिलाया।

नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [NDA 2011 (II)]

  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 2
  • (c) 1 और 2 दोनों
  • (d) न तो 1 न दो 2

उत्तर:- (b) केवल 2