Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.
daily current affairs in hindi
प्रश्न:1. हाल ही में ‘विश्व छात्र दिवस’ कब मनाया गया है?
उत्तर– 15 अक्टूबर
प्रश्न:2. हाल ही में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022′ का उद्घाटन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर– नई दिल्ली
Q.3. हाल ही में कौनसा राज्य 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा ?
उत्तर– गोवा
प्रश्न:4. हाल ही में जारी ‘Global Hunger Index 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
उत्तर– 107वे
प्रश्न:5. जनवरी 2023 में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर– इंदौर
प्रश्न:6. हाल ही में अगस्त माह में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है?
उत्तर– 0.8%
प्रश्न:7. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर– IISc बेंगलुरु
प्रश्न:8. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले ‘सस्पेंशन ब्रिज’ को मंजूरी दी है ?
उत्तर– कृष्णा
प्रश्न:9. हाल ही में 5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर– जयपुर
प्रश्न:10. हाल ही में जारी ‘Public Affairs Index 2022 कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर– हरियाणा
प्रश्न:11. हाल ही में ‘पार्थ सत्पथी को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
उत्तर– बोस्निया & हर्जेगोविना
प्रश्न:12. हाल ही में कौनसे शहर ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है ?
उत्तर– हैदराबाद
प्रश्न:13. हाल ही में रॉबी कोलट्रन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर– अभिनेता
प्रश्न:14. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है ?
उत्तर– नागालैंड
प्रश्न:15. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया है ?
उत्तर– ऊना