14-oct-2022 current affairs

Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

daily current affairs in hindi

history quiz for NDA &CDS

प्रश्‍न:1. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ कब मनाया गया है?

उत्तर-13 अक्टूबर

प्रश्‍न:2. हाल ही में World Bank ने किस राज्य में SALT परियोजना के लिए 250 मिलियन का ऋण दिया है ?

उत्तर-. आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न:3. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने हरित ऊर्जा स्रोत से शतप्रतिशत परिचालन शुरू किया है ?

उत्तर– मुंबई हवाई अड्डा

प्रश्‍न:4. हाल ही में किस देश में ‘Google Play Points प्रोग्राम’ लांच हुआ है?

उत्तर-भारत

प्रश्‍न:5. हाल ही में तेम्सुला आओ का निधन हुआ है वे कौन थीं?

उत्तर– लेखिका

प्रश्‍न:6. हाल ही में किसे भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है

उत्तर-विनायक गोडसे

प्रश्‍न:7. हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक कौन बनीं हैं ?

उत्तर-मृणालिनी श्रीवास्तव

प्रश्‍न:8. हाल ही में किस भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है ?

उत्तर-कमलप्रीत कौर

प्रश्‍न:9. हाल ही में किस देश में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित ‘गांधी संग्रहालय’ खोला गया है ?

उत्तर– अमेरिका

प्रश्‍न:10. हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का ‘आयोजन किया है ?

उत्तर– आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न:11. हाल ही में किस देश ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू – 1’ लांच की है ?

उत्तर– चीन

प्रश्‍न:12. हाल ही में जारी CRI (Commitment to Reducing Inequality ) इंडेक्स में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर-नॉर्वे

प्रश्‍न:13. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर– चाड

Q.14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है ?

उत्तर-तमिलनाडु

प्रश्‍न:15. हाल ही में कौन एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं हैं?

उत्तर-जागृति यादव

history mcq for NDA & CDS exam in hindi

Leave a Comment