13-oct-2022 current affairs

Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

daily current affairs in hindi

history quiz for NDA &CDS

प्रश्‍न:1. हाल ही में ‘विश्व गठिया दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर– 12 अक्टूबर

प्रश्‍न2: हाल ही में WADA एथलीट जैविक पासपोर्ट संगोष्ठी का शुभारंभ कहाँ हुआ है ?

उत्तर-नई दिल्ली

प्रश्‍न:3. हाल ही में कहाँ ‘FIFA अंडर-17 महिला विश्वकप’ शुरू हुआ है ?

उत्तर-ओडिशा

प्रश्‍न:4. हाल ही में श्री महाकाल लोक परिसर का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर– मध्य प्रदेश

प्रश्‍न:5. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने CSK अकादमी का उद्घाटन किया है? 

उत्तर-महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्‍न:6. हाल ही में किसने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर-. एएन गोपालकृष्णन

प्रश्‍न:7. हाल ही में किसने हिमाचल प्रदेश में ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन किया है

उत्तर-अनुराग ठाकर

प्रश्‍न:8. हाल ही में किस राज्य ने पहली बार ‘मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति’ की घोषणा की है ?

उत्तर-मेघालय

प्रश्‍न:9. हाल ही में 2022 ‘जापान ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?

उत्तर-टेलर फ्रिट्ज 

प्रश्‍न:10. हाल ही में देश के अगले चीफ जस्टिस के रूप में किसे नामित किया गया है 

उत्तर– डीवाई चंद्रचूड

प्रश्‍न:11. हाल ही में किस राज्य ने भूमि रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने के लिए 46 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं ?

. उत्तर-आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न:12. हाल ही में समुद्री विवाद पर इजराइल और किस देश ने एतिहासिक फैसला किया है ?  

उत्तर-लेबनान

प्रश्‍न:13. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

उत्तर-बिहार

प्रश्‍न:14. हाल ही में भारतीय निवेशकों की मदद के लिए कहाँ फास्ट ट्रैक तंत्र स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर-UAE

प्रश्‍न:15 हाल ही में ‘जस्टिस पंकज मित्तल’ किस राज्य के हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायधीश बने हैं ?

उत्तर– राजस्थान

history mcq for NDA & CDS exam in hindi

Leave a Comment