12-oct-2022 current affairs

Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

daily current affairs in hindi

history quiz for NDA &CDS

प्रश्‍न:1. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर-11 अक्टूबर

प्रश्‍न:.2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है ?

उत्तर– हिमाचल प्रदेश

प्रश्‍न:3. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ मोदी शैक्षिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन किया है ?

उत्तर-अहमदाबाद

प्रश्‍न:4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘फुटबॉल फॉर ऑल’ कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर-ओडिशा

प्रश्‍न:5. हाल ही में किस कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VI लांच किया है ? 

उत्तर– हीरो मोटोकॉर्प

प्रश्‍न:6. हाल ही में कौन अंतरिक्ष में शूट करने वाले पहले अभिनेता बनेंगे ?

उत्तर– टॉम क्रूज

प्रश्‍न:7. हाल ही में चौथे ‘हेली इंडिया समिट 2022 का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर-ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रश्‍न:8. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं ?

उत्तर– असम

प्रश्‍न:9. हाल ही में क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?

उत्तर– क्रिस्टियानो रोनाल्डो

प्रश्‍न:10. हाल ही में अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर– लेह

प्रश्‍न:11. हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण किस देश की 06 दिवसीय यात्रा पर गयीं हैं ?

उत्तर-अमेरिका

प्रश्‍न:12. अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

उत्तर– गोवा

प्रश्‍न:13. हाल ही में 53वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर-मसूरी

प्रश्‍न:14. हाल ही में कौनसा राज्य चार बागबानी एस्टेट स्थापित करेगा ?

उत्तर-पंजाब

प्रश्‍न:15. हाल ही में सितंबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे घोषित किया गया है ?

  •  a. हरमनप्रीत कौर
  • b. मोहम्मद रिजवान

उत्तर– उपर्युक्त दोनों

history quiz for all exam in hindi

Leave a Comment