11-oct-2022 current affairs

daily current affairs in hindi

प्रश्‍न:1. हाल ही में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर-10 अक्टूबर

प्रश्‍न:2. हाल ही में किसे FIH प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया है ?

  • हरमनप्रीत सिंह
  • फेलिस एल्बर्स

उत्तर– उपर्युक्त दोनों

प्रश्‍न:हाल ही में ओमारा डेट्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?

उत्तर-अमिताभ बच्चन

प्रश्‍न:4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मोबाइल एप का अनावरण किया है ?

उत्तर-राजस्थान

प्रश्‍न:5. हाल ही में किसने बिलियर्ड्स में 25वां विश्व खिताब जीता है ?

उत्तर– पंकज अडवाणी

प्रश्‍न:6. हाल ही में जापानी F1 ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है ?

उत्तर-मैक्स वस्टंप्पन ने

प्रश्‍न:7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर-अनुराग ठाकुर,

प्रश्‍न:8. हाल ही में किस राज्य में हैंगिंग सोलर फेंसिंग लगाई गयी हैं ?

उत्तर-ओडिशा

प्रश्‍न:9. हाल ही में किसने 90वां ATP खिताब जीता है ?

उत्तर-नोवाक जोकोविच

प्रश्‍न:10. हाल ही में नितिन गडकरी जी ने इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर– लखनऊ

प्रश्‍न:11. हाल ही में आतंकवाद विरोध पर UNSC की बैठक की मेजबानी कौनसा देश करेगा ? 

उत्तर-भारत

प्रश्‍न:12. हाल ही में कहाँ के मुख्यमंत्री ने राज्य के ओलंपिक का उद्घाटन किया है ?

उत्तर– छत्तीसगढ़

प्रश्‍न:13. हाल ही में कहाँ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी है ?

उत्तर-नई दिल्ली

प्रश्‍न:14. हाल ही में किस राज्य का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित हआ है ?

उत्तर-राजस्थान

प्रश्‍न:15. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों में श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कौनसा पदक जीता है।

उत्तर– स्वर्ण

history quiz for all exam in hindi

Leave a Comment