Daily Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams
daily current affairs in hindi
current affairs for DRDO CEPTAM
current affairs for SSC GD Constable in BSF, CRPF, NCB, CISF, ITBP, SSFAssam Rifles Exam 2022.
प्रश्न-.1. हाल ही में ‘इंटरनेशनल डे टू एंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट’ कब मनाया गया है ?
उत्तर– 02 नवंबर
प्रश्न-2. हाल ही में किस राज्य में ‘जनजातीय नृत्य महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
उत्तर-छत्तीसगढ़
प्रश्न-3. हाल ही में FIFA 2022 में किसे भारत का अम्बेसडर बनाया गया है?
उत्तर-रणवीर सिंह
प्रश्न-4. हाल ही में किस देश ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है ?
उत्तर-चीन
प्रश्न-5. हाल ही में कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा ?
उत्तर– घाना
प्रश्न-6. हाल ही में 41वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?
उत्तर-. UAE
प्रश्न-7. हाल ही में किस कंपनी ने AI अवतार स्टार्टअप Alter का अधिग्रहण किया है
उत्तर-गूगल
प्रश्न-8. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर-. लद्दाख
प्रश्न-.9. हाल ही में किसने किसने दुनियां का सबसे शक्तिशाली राकेट लांच किया है ?
उत्तर-SpaaceX
प्रश्न-10. हाल ही में किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
उत्तर– गुजरात
प्रश्न-11. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने एडवर्ड एम कैनेडी को ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लिबरेशन वॉर’ सम्मान से नवाजा है ?
उत्तर-बांग्लादेश
प्रश्न-12. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने 01 नवंबर को अपना ‘मुक्ति दिवस’ मनाया है ?
उत्तर-पुडुचेरी
प्रश्न-.13. हाल ही में अमेरिका और किस देश ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है ?
उत्तर-दक्षिण कोरिया
प्रश्न-14. हाल ही में UPI के जरिये अक्टूबर माह में लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
उत्तर-. 7.7%
प्रश्न-15. हाल ही में किस देश ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है ?
उत्तर-जापान