Daily Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams
daily current affairs in hindi
current affairs for DRDO CEPTAM
current affairs for SSC GD Constable in BSF, CRPF, NCB, CISF, ITBP, SSFAssam Rifles Exam 2022.
प्रश्न– हाल ही में ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर– 01 नवंबर
प्रश्न-2. हाल ही में किस राज्य की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है ?
उत्तर-पश्चिम बंगाल
प्रश्न-3. हाल ही में ‘स्टील मैन ऑफ़ इंडियन’ के नाम से प्रसिद्ध किस व्यक्ति का निधन हुआ है ?
उत्तर-जमशेद जे ईरानी
प्रश्न-4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है ?
उत्तर-राजस्थान
प्रश्न-5. हाल ही में किस राज्य में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश
प्रश्न-6. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर– लेबनान
प्रश्न-7. हाल ही में उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर– ग्रेटर नॉएड
प्रश्न-8. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ दो हैलीपैड लांच किये हैं ?
उत्तर– लद्दाख
प्रश्न-9 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया’ का विमोचन किया है ?
उत्तर– रेने नाबा
प्रश्न-10. हाल ही में 01 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव दिवस’ के रूप में मनाया गया है ?
उत्तर– कर्नाटक
प्रश्न-11. हाल ही में आयी UNHCR की रिपोर्ट के अनुसार दुनियांभर में कितने मिलियन लोग जबरन विस्थापित हैं
उत्तर– 103.
प्रश्न-12. हाल ही में पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर– अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-13. हाल ही में कहाँ की नम्मा मेट्रो रेल ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है ?
उत्तर-बैंगलूरु
प्रश्न-14. हाल ही में 2022 ‘मैक्सिकन फ़ॉर्मूला 1 चैम्पियनशिप’ किसने जीती है ?
उत्तर-मैक्स वर्स्टप्पन
प्रश्न-15. हाल ही में SCO शासनाध्यक्षों की 21वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
उत्तर-डॉ एस जयशंकर