29-oct-2022 current affairs

Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

daily current affairs in hindi

प्रश्‍न-1. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर-28 अक्टूबर

प्रश्‍न-2. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है ?

उत्तर-शेफाली जुनेजा

प्रश्‍न-3. हाल ही में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर-फिजी

प्रश्‍न-.4. हाल ही में पियरे सोलेजस का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर– पेंटर

प्रश्‍न-5. हाल ही में IPS अधिकारी ‘उमेश मिश्रा’ किस राज्य के नए DGP बने हैं ?

उत्तर-राजस्थान

प्रश्‍न-6. हाल ही में किस देश का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है ?

उत्तर-अमेरिका

प्रश्‍न-7. हाल ही में एलोन मस्के ने कितने बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है ?

उत्तर– 44

प्रश्‍न-8. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है ?

उत्तर-उत्तर प्रदेश

प्रश्‍न-.9. हाल ही में भारत और किस देश के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली  भारत पहुचे हैं ?

उत्तर– ब्रिटेन

प्रश्‍न-10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पहला ‘कृषि क्रेडिट पोर्टल’ लांच किया है ?

उत्तर-ओडिशा

प्रश्‍न-11. हाल ही में जे वाई ली किस कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये हैं ?

उत्तर-सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स

प्रश्‍न-12. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच SIMBEX अभ्यास हुआ है ?

उत्तर-सिंगापुर

प्रश्‍न-13. हाल ही में ‘शौर्य दिवस’ कहाँ मनाया गया है ?

उत्तर-. लद्दाख

प्रश्‍न-14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया है ?

उत्तर– हरियाणा

प्रश्‍न-15. हाल ही में किस देश ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है ?

उत्तर-चीन

history quiz for NDA &CDS

world geography top mcq in hindi

Leave a Comment