27-oct-2022 current affairs

daily Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

Q.1. हाल ही में गुजराती नव वर्ष ‘बेस्त वर्ष’ कब मनाया गया है ?

उत्तर-26 अक्टूबर

Q.2. हाल ही में ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं ?

उत्तर-एके गोयल

Q.3. हाल ही में अमेरिका ने किसे नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में चार्ज डी’ अफेयर के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर-एलिजावेथ जोन्स

Q.4. हाल ही में पिनाकी चौधरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर– फिल्म निर्देशक

Q.5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच किया है ?

उत्तर-केरल

७. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी उद्यमी को उत्तरी कैरोलिना के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर– स्वदेश चटर्जी

Q7. हाल ही में नेत्रहीनों के लिए T20 विश्वकप के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?

उत्तर-युवराज सिंह

Q.8. हाल ही में किस देश ने अनुवांशिक रूप से संशोधित भारतीय सरसों की प्रजाति ‘ब्रैसिका जंकिया’ की व्यावसायिक खेती को मंजूरी दी है ?

उत्तर-ऑस्ट्रेलिया

Q.9. हाल ही में CCI के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर– संगीता वर्मा

Q.10. हाल ही में किस राज्य में एकमुश्त संपत्ति कर माफ़ी योजना ‘सम्रद्धि’ का शुभारम्भ किया गया है ? 

उत्तर– दिल्ली

Q.11. हाल ही में सैटर्न अवार्डस 2022 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किसने जीता है ?

उत्तर– RRR

Q.12. हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमेंस ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर– वेस्ट इंडीज

Q.13. हाल ही में किसने नई पुस्तक ‘द कार्बेट पेपर्स’ का संकलन और संपादन किया है ?

  • अक्षय शाह
  • स्टीफन ऑल्टर

उत्तर– उपर्युक्त दोनों

Q.14. हाल ही में किसने वीवी नाटू मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन टूर्नामेंट में महिला एकल ख़िताब जीता है ? है?

उत्तर-मालविका बंसोड

Q.15. 2023 में INTERPOL महासभा की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर-विएना

history quiz for NDA &CDS

world geography top mcq in hindi

Leave a Comment