daily Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.
प्रश्न-1. हाल ही में ‘तिल दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर– 23 अक्टूबर
प्रश्न-.2. हाल ही में मर्सर CES ‘ग्लोबल पेंशन इंडेक्स’ में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
उत्तर-41वें
प्रश्न-3. हाल ही में पहली ‘खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग’ किस शहर में आयोजित की गयी है ?
उत्तर– नई दिल्ली
प्रश्न-4. हाल ही में किस शहर में रेड लाइट ऑन गाडी ऑफ़ अभियान फिर से शुरू किया जाएगा ?
. उत्तर-दिल्ली
प्रश्न-5. हाल ही में कौनसा राज्य ‘ओरुनोदोई नकद लाभार्थियों’ की सूची में संशोधन करेगा ?
उत्तर-असम
प्रश्न– हाल ही में ‘यूथ विजनेस इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रंग एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 पुरस्कार’ किसे दिया गया ?
उत्तर-निरंजन ओवल
प्रश्न-7. हाल ही में किसने खाद्य श्रेणी में सबसे लोकप्रिय GI पुरस्कार जीता है ?
उत्तर-हैदराबादी हलीम
प्रश्न-8. हाल ही में किस बैंक ने ‘डीएक्स 2022 पुरस्कार’ प्राप्त किया है ?
उत्तर– कर्नाटक बैंक
प्रश्न-9. हाल ही में हीटवेव के कारण भारत को सकल घरेलु उत्पाद में कितने प्रतिशत का नुकसान हुआ है ?
उत्तर– 5.4%
प्रश्न-10. हाल ही में एलजी वीके सक्सेना ने कितने जिला सैनिक बोर्डों की स्थापना को मंजूरी दी है ?
उत्तर-चार
प्रश्न-11. हाल ही में किसे ‘कर्नाटक रत्न पुरस्कार दिया जाएगा ?
उत्तर-पुनीत राजकुमार
प्रश्न-12. हाल ही में किस IIT ने 2021-22 के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है ?
उत्तर-IIT मद्रास
प्रश्न-13. हाल ही में किस देश में राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करने वाला ‘संवैधानिक संशोधन’ पारित किया गया ?
उत्तर– श्री लंका
प्रश्न-14. हाल ही में DGCA ने किस राज्य के ‘जेपोर हवाई अड्डे” को लाइसेंस प्रदान किया है ?
उत्तर-ओडिशा