Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.
daily current affairs in hindi
प्रश्न-1. हाल ही में ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर-20 अक्टूबर
प्रश्न-2. हाल ही में भारत सरकार ने किसे रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर-अरमाने गिरिधर
प्रश्न-3. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ दीसा में नए रणनीतिक हवाई अड्डे का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर-गुजरात
प्रश्न-4. हाल ही में जेपी मॉर्गन इंडिया के प्रमुख कौन बने हैं ?
उत्तर-कौस्तुभ कुलकर्णी
प्रश्न-5. हाल ही में किसने नई “धन वर्षा ‘ योजना शुरू की है ?
उत्तर-. LIC
प्रश्न-6. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है ?
उत्तर-साहिल सेठ
प्रश्न-7. हाल ही में 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर-साजन भनवाल
प्रश्न-7. हाल ही में 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर-साजन भनवाल
प्रश्न-8. हाल ही में किस राज्य सरकार से गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है ?
उत्तर-तमिलनाडु
प्रश्न-9. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘मिशन’ स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है ?
उत्तर– गांधीनगर
प्रश्न-10. हाल ही में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के CMD कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर-प्रदीप खरोला
प्रश्न-11. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर-UK
प्रश्न-12. हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स कहाँ आयोजित किये जायेंगे ?
उत्तर-मध्य प्रदेश
प्रश्न-13. हाल ही में किसने ‘भारतीय जन उर्वरक योजना’ शुरू की है ?
उत्तर-नरेंद्र मोदी
प्रश्न-14. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सम्पूर्ण टैक्सी उद्योग के लिए एक साझा एप लांच करेगी ?
उत्तर-गोवा
प्रश्न-15. हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण कहाँ आयोजितvकिया जाएगा ?
उत्तर-मुंबई