Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.
daily current affairs in hindi
प्रश्न-1. 18वां एशियाई कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
उत्तर– कतर / Qatar.
प्रश्न-2. हाल ही में किस देश के लेखक शेहान करुणातिलका को उनके उपन्यास ‘सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए बुकर पुरस्कार 2022 मिला
उत्तर– श्रीलंका / Sri Lankal
प्रश्न-3. हाल ही में बंधन बैंक ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर– सौरव गांगुली / Sourav Ganguly
प्रश्न-4. हाल ही में किस शहर ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी’ का अवार्ड जीता है?
उत्तर– हैदराबाद/Hyderabad
प्रश्न-5. हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ 13 सेकेंड से कम समय में पूरी करके किसने नया कीर्तिमान स्थापित किया है ?
उत्तर– ज्योति याराजी / Jyoti Yaraji
प्रश्न-6. हाल ही में सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय (पीएआइ) में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य कौन घोषित किया गया ?
उत्तर– हरियाणा
प्रश्न-7. हाल ही में टी20 विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है ?
उत्तर– अयान खान / Ayan Khan
प्रश्न-8. हाल ही में किसने इंफोसिस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर– रवि कुमार एस
प्रश्न-9. हाल ही में स्लोवाक गणराज्य में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर– अपूर्वा श्रीवास्तव / Apoorva Srivastav
प्रश्न-10. भारतीय नौसेना नौकायन प्रतियोगिता 2022 किस राज्य में आयोजित करेगी?
उत्तर– केरल / Kerala
प्रश्न-11. उल्फ क्रिस्टर्सन किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए ?
उत्तर-स्वीडन