Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.
daily current affairs in hindi
प्रश्न-1. हाल ही में ‘विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया गया है?
उत्तर-16 अक्टूबर
प्रश्न-2. हाल ही में जारी ‘TRAI’ की रिपोर्ट के अनुसार किस कंपनी की औसत 4G डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक है ?
उत्तर– जियो ( jio)
प्रश्न-3. हाल ही में कौनसा राज्य हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बना है ?
उत्तर-मध्य प्रदेश
प्रश्न-4. हाल ही में ‘शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ में रुद्राक्ष पाटिल ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर-स्वर्ण
प्रश्न-5. हाल ही में कश्मीर के हस्तशिल्प, हथकरघा निदेशालय ने किस संस्थान के साथ मिलकर एक समझौता किया है ?
उत्तर– NIFT
प्रश्न-6. हाल ही में भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलेरी पैकेज के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है ?
उत्तर-11 बैंकों के साथ
प्रश्न-7. हाल ही में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस IIT में ‘आईइन्वेंटिव ‘ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर-IIT दिल्ली
प्रश्न-8. हाल ही में ‘एस रवि कुमार’ ने किस कंपनी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर-इंफोसिस (Infosys)
प्रश्न-9. हाल ही में देश की पहली स्वदेशी ‘परमाणु पनडुब्बी’ का सफल परीक्षण किया गया, उसका नाम क्या है ?
उत्तर– INS अरिहंत
प्रश्न-10. हाल ही में 2022 में ‘जल जीवन मिशन लक्ष्य’ प्राप्त करने वाला एकमात्र राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर– तमिलनाडु
प्रश्न-.11. हाल ही में ‘श्री लंका’ ने किस देश को 04 करोड़ USD मूल्य का Covid टीका दान करने की घोषणा की है ?
उत्तर-. म्यामार
प्रश्न-12. हाल ही में तीसरा ‘विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर-विजयवाड़ा
प्रश्न-13. हाल ही में ISRO यूके के वैश्विक संचार नेटवर्क बनवेब के कितने उपग्रहों को लांच करेगा ?
उत्तर– 36
प्रश्न-14. हाल ही में प्रोजेक्ट ‘निसार’ किन दो एजेंसी के बीच वर्ष 2023 में लांच होने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट है ?
उत्तर-नासा-इसरो
प्रश्न-15. हाल ही में किस देश के वित्त मंत्री ‘कवासी क्वार्टेग’ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
उत्तर-ब्रिटेन