30-oct-2022 current affairs

Current Affairs 2022 is very important for competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams.

daily current affairs in hindi

Q1. हाल ही में ‘विश्व सोरायसिस दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर– 29 अक्टूबर

Q.2. हाल ही में कोटे डी आइवर गणराज्य में भारत के राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर– राजेश रंजन

Q.3. हाल ही में पहले ASEAN- भारत स्टार्ट अप फेस्टिवल 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ ?

उत्तर– इंडोनेशिया

Q.4. हाल ही में किस राज्य के प्रख्यात कलाकार ‘नील पवन बरुआ’ का निधन हुआ है ?

उत्तर-. असम

Q.5. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘साइबर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगी ?

उत्तर-महाराष्ट्र

Q.6. हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने की जिम्मेदारी किस कंपनी को सौंपी गयी है ?.

उत्तर-टाटा

Q.7. हाल ही में फ्रांस और भारत की वायुसेना ने कहाँ संयुक्त अभ्यास किया है ?

उत्तर-जोधपुर

Q.8. हाल ही में चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर-जम्मू कश्मीर

Q.9. हाल ही में कौनसा देश भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है ?

उत्तर-रूस

Q.10. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाँ ‘आयुष उत्सव’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर-कश्मीर

Q.11. हाल ही में किस कंपनी ने भारत में वित्तीय सेवा कारोबार बंद किया है ?

उत्तर– Xiaomi

Q.12. हाल ही में किस देश को नोबेल पुरस्कार समारोह में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है ?

उत्तर– ईरान

Q.13. हाल ही में ‘सरस फ़ूड फेस्टिवल 2022’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? 

उत्तर-नई दिल्ली

Q.14. हाल ही में बोरोप्लस क्रीम का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर– अक्षय कुमार

Q.15. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला स्वदेशी ‘ओवरहाउसर मैग्नेटोमीटर’ विकसित किया है ?

उत्तर– भारत

history quiz for RO/ARO

world geography top mcq in hindi

Leave a Comment