07-oct-2022 current affairs

daily current affairs in hindi

प्रश्न1. हाल ही में ‘इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन’ ने किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर चुना है ?

उत्तर-पी आर श्रीजेश

प्रश्न2. हाल ही में किस देश ने सबऑर्बिटल स्पेस में परीक्षण ‘टग’ लांच किया है ?

उत्तर– ईरान

प्रश्न.3. हाल ही में UAPA ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी कौन बने हैं ?

उत्तर– दिनेश कुमार

प्रश्न4. हाल ही में किस राज्य के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है

उत्तर-उत्तराखंड

प्रश्न5. हाल ही में ‘फायर बोल्ट ने किसे अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ? 

उत्तर– कियारा अडवाणी

प्रश्न6. हाल ही में भारत के दूसरे ‘राष्ट्रीय मॉडल वैदिक स्कूल’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर– पुरी

प्रश्न7. हाल ही में किसने ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ का खिताब जीता है ?

उत्तर-कर्नल स्वरुप सिंह

प्रश्न8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने औद्योगिक पार्क नीति बनाने के निर्देश दिए हैं ?

उत्तर-झारखंड

प्रश्न9. 2029 एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर-सऊदी अरब

प्रश्न10. हाल ही में किसने 2022 ‘देवेंद्र लाल मेमोरियल मैडल प्राप्त किया है ?

उत्तर-रॉक्सीकोल

प्रश्न11. हाल ही में दुनियां के सबसे बड़े चीनी उत्पादक के रूप में कौनसा देश उभरा है ?

उत्तर-भारत

प्रश्न.12. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है ?

उत्तर– जम्मू कश्मीर

प्रश्न13. हाल ही में NPCI ने किस देश में रुपे क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए समझौता किया है ?

उत्तर-ओमान

प्रश्न14. हाल ही में 2022 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?

  • a. कैरोलिन बर्टोजी
  • b. बैरी शार्पलेस
  • c. मोर्टेन मेल्डल 
  • d. उपर्युक्त सभी

उत्तर-उपर्युक्त सभी

प्रश्न15. हाल ही में बैंक ऑफ़ इंडिया म्यूचुअल फंड के CEO कौन बने हैं ?

उत्तर-मोहित भाटिया

history quiz for all exam in hindi

Leave a Comment