01-oct-2022 current affairs

daily current affairs in hindi

प्रश्न 1-हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर-30 सितंबर

प्रश्न 2- हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा सफारी पार्क कौनसा राज्य विकसित करेगा ?

उत्तर-हरियाणा

प्रश्न 3- हाल ही में Harun India Under 40 रिच लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

उत्तर-निखिल कामत

प्रश्न 4- हाल ही में अडानी ग्रीन्स ने दुनियां का सबसे बड़ा ‘पवन सौर ऊर्जा संयंत्र’ कहाँ शुरू किया है ?

उत्तर-राजस्थान

प्रश्न 5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

  • a. शैलेन्द्र सिंह
  • b. आनंद मिलिंद
  • c. कुमार शानू

उत्तर-उपर्युक्त सभी

प्रश्न 6. हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर-स्विट्ज़रलैंड

प्रश्न 7-हाल ही में किस राज्य सरकार ने बुंदेलखंड के पहले टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी है ?

उत्तर-उत्तर प्रदेश

प्रश्न 8. हाल ही में टेस्ला ने किसे अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया है ?

उत्तर-जो गेबिया

प्रश्न 9-. हाल ही में टाइम पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की सूची में किस एकमात्र भारतीय को शामिल किया गया है ?

उत्तर- आकाश अंबानी

प्रश्न 10. हाल ही में MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय SC ST हब कॉन्क्लेव का मेजबान कौनसा राज्य है ?

उत्तर-गुजरात

प्रश्न 11. हाल ही में किस राज्य की पुल्लमपारा पंचायत देश की पहली डिजिटल रूप से साक्षर पंचायत बनीं है ?

उत्तर- केरल

प्रश्न 12. हाल ही में CBI ने ड्रग नेटवर्क को ख़त्म करने के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है ?

उत्तर-गरुड़

प्रश्न 13. हाल ही में FICCI वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2022′ का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर- धर्मेन्द्र प्रधान

प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधानसभा में ‘कन्नड़ भाषा व्यापक विकास विधेयक 2022 पेश किया है ?

उत्तर- कर्नाटक

प्रश्न 15. हाल ही में किसने UN SDG एक्शन अवार्ड्स में ‘चेंजमेकर’ पुरस्कार जीता है ?

उत्तर- सृष्टि बख्शी

history quiz for all exam in hindi

Leave a Comment