Periodic Classification of Elements [तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण] is very important part of General Science and Chemistry (रसायन विज्ञान) for every the exam point of view. We are going to provide the set of 50+ Multiple Choice Questions in this post. GK questions of this post “तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण competitive exams such as UPSC, SSC, NDA, CDS,tet,up pet, Railways,Banking / IBPS, IAS, and other Government Exams etc.
1 निम्न में से कौन-सा सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है?
- (a) लेड
- (b) सिलिकॉन
- (c) कार्बन
- (d) टिन
उत्तर:- (c) कार्बन
2. निम्न में से कौन-सा s-ब्लॉक का तत्व है?
- (a) ऐलुमिनियम
- (b) क्रोमियम
- (c) मोबियम
- (d) पोटैशियम
उत्तर:- (d) पोटैशियम
3. समूह संख्या तथा संयोजकता का इसमें कोई सम्बन्ध है
- (a) शून्य समूह से
- (b) प्रथम समूह से
- (c) तृतीय समूह से
- (d) सप्तम समूह से
उत्तर:- (a) शून्य समूह से
4. द्वितीय आवर्त में सबसे अधिक अम्लीय ऑक्साइड बनाता है।
- (a) F
- (b) N
- (c) O
- (d) Li
उत्तर:- (a) F
5. समूह के तत्वों की संयोजकता के आधार पर टिन का फ्लुओरीन के साथ बने यौगिक का रासायनिक सूत्र होगा
- (a) SnF
- (b) SnF3
- (c) Sn F6
- (d) Sn F4
उत्तर:- (d) Sn F4
6. आवर्त में सबसे छोटे परमाणु आकार वाले तत्व हैं
- (a) क्षारीय धातु
- (b) हैलोजन
- (d) कैल्कोजन
- (c) अक्रिय गैसें
उत्तर:-(b) हैलोजन
7. निम्न में से किसका घनत्व सबसे कम होता है?
- (a) Na
- (b) Li
- (c) Mg
- (d) K
उत्तर:- (b) Li
8. निम्न में से किस समूह में उपधातु पाए जाते हैं?
- (a) IA
- (b) IIA
- (c) VIA
- (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) VIA
9. निम्न में कौन-सा उभयधर्मी ऑक्साइड का उदाहरण हैं?
- (a) ZnO
- (b) Na2O
- (c) SO2
- (d) BaO2
उत्तर:- (a) ZnO
10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- I. मिश्र धातु दो अथवा अधिक धातुओं का मिश्रण होती हैं।
- II. मिश्र धातु एक या अधिक धातुओं तथा किसी अधातु का मिश्रण
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं
- (a) केवल ।
- (b) केवल ॥
- (c)। और ॥
- (d) न ही और न ही ॥
उत्तर:- (a) केवल ।
11. सबसे बड़ा आयन है।
- (a) Al3+
- (b) Ba 2+
- (C) Mg 2+
- (d) Na+
उत्तर:- (b) Ba 2+
12. निम्न में से किसकी त्रिज्या सबसे कम होगी?
- (a) O2-
- (b) F-
- (C) Li+
- (d) Be2+
उत्तर:- (d) Be2+
13. वह धनायन, जो सबसे कम स्थायी होता है।
- (a) Li+
- (b) K+
- (c) Al2+
- (d) Si2+
उत्तर:- (c) Al2+
14. निम्न में से कौन-सा तत्वों का युग्म उपधातु की तरह व्यवहार करता है?
- (a) Ba तथा।
- (b) Pt तथा ।
- (c) Rb तथा Cs
- (d) Al तथा Zn
उत्तर:- (d) Al तथा Zn
15. वह तत्व जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s2, 2s2, 2p6, 3s2 है
- (a) धातु
- (b) उपधातु
- (c) अक्रिय गैस
- (d) अधातु
उत्तर:- (a) धातु
16. आवर्त सारणी में सबसे कम विद्युत धनात्मक तत्व है
- (a) Na
- (c) Cu
- (b) Rb
- (d) Xe
उत्तर:-(d) Xe
17. सीसा-पेन्सिल में सीसे की प्रतिशत्ता कितनी होती है?
- (a) 0%
- (b) 25%
- (c) 50%
- (d) 100%
उत्तर:-(a) 0%
18. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा एक प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है?
- (a) स्वर्ण
- (b) सोडियम
- (c) ऐलुमिनियम
- (d) ताम्र
उत्तर:- (a) स्वर्ण
19. किसका आयनन विभव सबसे कम होता है?
- (a) N
- (b) O
- (c) F
- (d) Ne
उत्तर:- (b) O
20. दिए गए तत्वों की अभिक्रियाशीलता के बढ़ने का सही क्रम कौन-सा है?
- (a) आयोडीन- ब्रोमीन-क्लोरीन -फ्लुओरीन
- (b) ब्रोमीन -आयोडीन -क्लोरीन- फ्लुओरीन,
- (c) ब्रोमीन- आयोडीन -फ्लुओरीन-क्लोरीन
- (d) आयोडीन ब्रोमीन- फ्लुओरीन -क्लोरीन
उत्तर:- (a) आयोडीन- ब्रोमीन-क्लोरीन -फ्लुओरीन
21. वह तत्व जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3d5 4s1 है
- (a) उपधातु
- (b) अधातु
- (c) संक्रमण
- (d) चातु
उत्तर:- (c) संक्रमण
22. आवर्त सारणी के VIII समूह में है
- (a) 6 तत्व
- (b) 12 तत्व
- (c) 3 तत्व
- (d) 9 तत्व
उत्तर:- (d) 9 तत्व
23. निम्न में से किसकी आयनिक त्रिज्या सबसे अधिक होती है?
- (a) Be 2+
- (b) Mg 2+
- (c) Ca 2+
- (d) Sr2+
उत्तर:- (d) Sr2+
24. आवर्त सारणी में समान समूह के तत्वों के होते हैं।
- (a) समान परमाणु आकार
- (b) समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
- (c) बाह्यतम् कोश में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या
- (d) परमाणुओं की समान संख्या
उत्तर:- (c) बाह्यतम् कोश में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या
25. निम्न में से किस तत्व का परमाणु आयतन उच्च होता है?
- (a) Rn
- (b) Ra
- (c) Fr
- (d) Ha
उत्तर:- (c) Fr
26. शल्यकर्म में टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए धात्विक पिन प्रयोग में लाए जाते हैं। शरीर में ऐसे पिन संक्षारित नहीं होते हैं। इन पिनों का पदार्थ कौन-सा होता है?
- (a) ताम्र
- (b) लोहा
- (c) ऐलुमिनियम
- (d) टाइटेनियम
उत्तर:- (d) टाइटेनियम
27. निम्न में से किसका आकार सबसे छोटा होगा?
- (a) O2-
- (b) C4-
- (c) F-
- (d) N3-
उत्तर:- (c) F-
28. समूह में नीचे जाने पर, तत्वों का विद्युत धनात्मक गुण
- (a) बढ़ता है
- (b) घटता है
- (c) समान रहता है
- (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a) बढ़ता है
29. तत्वों का प्रथम वर्गीकरण किसने दिया?
- (a) मेण्डेलीफ ने
- (b) लोथर मेयर ने
- (c) न्यूलैण्ड ने
- (d) डोबेराइनर ने
उत्तर:-(d) डोबेराइनर ने
30. निम्न में से कौन-सा तत्वों का युग्म रासायनिक रूप से लगभग समान होता है?
- (a) Na, Al
- (b) Cu, S
- (c) Ti, Zr
- (d) Zr,Hf
उत्तर:-(d) Zr,Hf
31. निम्नलिखित तत्वों की सर्वाधिक सामान्य उपचयन अवस्थाओं के लिए उनकी विद्युत ऋणात्मकता का सही बढ़ता क्रम कौन-सा है?
- (a) F < O < N < C
- (b) O < N < C < F
- (c) C < N < F <O
- (d) C < N < O < F
उत्तर:-(c) C < N < F
32. आवर्त में क्षारीय धातुओं का
- (a) आयनन विभव सबसे अधिक होता है
- (b) परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक होती है।
- (c) घनत्व सबसे अधिक होता है।
- (d) विद्युत ऋणात्मकता सबसे अधिक होती है
उत्तर:- (b) परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक होती है।
33. एक संक्रमण धातु X का विन्यास [Ar]3d4 है (+3 ऑक्सीकरण अवस्था में), इसका परमाणु क्रमांक है
- (a) 25
- (b) 26
- (c) 22
- (d) – 19
उत्तर:- (a) 25
34. निम्न में से आयनन विभव का कौन-सा क्रम सही है?
- (a) Be < B<C<N< O
- (b) B< Be < C<O<N
- (c) Be > B> C > N> O
- (d) B< Be<N<C<O
उत्तर:- (c) Be > B> C > N> O
35. निम्न में से अधातु है।
- (a) गैलियम
- (b) इण्डियम
- (c) बोरॉन
- (d) ऐलुमिनियम
उत्तर:- (c) बोरॉन
36. निम्न में से किसमें रंगीन आयन बनाने की क्षमता सबसे अधिक होती है
- (a) s-ब्लॉक के तत्वों में
- (b) d-ब्लॉक के तत्वों में
- (c) p-ब्लॉक के तत्वों में
- (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) d-ब्लॉक के तत्वों में
37. N तथा O का प्रथम आयनन विभव, इलेक्ट्रॉन वोल्ट में है
- (a) 14.6, 13.6
- (b) 13.6, 14.6
- (c) 13.6, 13.6
- (d) 14.6, 14.6
उत्तर:- (a) 14.6, 13.6
38. निम्न में से किस तत्व की विद्युत धनात्मकता सबसे अधिक होगी?
- (a) कॉपर
- (b) सीजियम
- (c) बेरियम
- (d) क्रोमियम
उत्तर:- (b) सीजियम
39. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक उपधातु है?
- (a) P
- (b) Al
- (c) As
- (d) Po
उत्तर:- (c) As
40. मानव शरीर में कोशिकाओं के निर्माण के लिए तत्वों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सर्वाधिक आवश्यक है?
- (a) नाइट्रोजन और ऐलुमिनियम
- (b) कार्बन और कैल्शियम
- (c) नाइट्रोजन और कार्बन
- (d) कैल्शियम और फॉस्फोरस
उत्तर:- (c) नाइट्रोजन और कार्बन
41. निम्न में से किस प्रजाति का आयनन विभव सबसे कम होगा?
- (a) O2
- (b) O
- (c) O2-
- (d) O2+
उत्तर:-(c) O2-
42. अक्रिय गैसों में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
- (a) 0
- (b) 8
- (c) 4
- (d) 1
उत्तर:-(a) 0
43. पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप में पाया जाने वाला सर्वाधिक दुर्लभ तत्व कौन-सा है?
- (a) स्वर्ण
- (b) एन्टिमनी
- (c) जर्मेनियम
- (d) ऐस्टैटीन
उत्तर:- (d) ऐस्टैटीन
44. Mg का प्रथम आयनन विभव, ऐलुमिनियम से . होता है।
- (a) कम
- (b) अधिक
- (c) समान
- (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) अधिक
45. आवर्त सारणी का दीर्घ रूप किसने विकसित किया?
- (a) लोथर मेयर ने
- (b) नील्स बोर ने
- (c) मेण्डेलीफ ने
- (d) मोसले ने
उत्तर:- (b) नील्स बोर ने
46. आधुनिक आवर्त सारणी का आधार है?
- (a) परमाणु भार
- (b) परमाणु क्रमांक
- (c) परमाणु आयतन
- (d) परमाणु ऊर्जा
उत्तर:- (b) परमाणु क्रमांक
47. डोबेराइनर त्रिक है
- (a) Na, K, Rb
- (b) Mg, S, As
- (c) Cl. Br, I
- (d) P, S, As
उत्तर:- (c) Cl. Br, I
48. शून्य समूह प्रस्तावित किया
- (a) लोथर मेयर ने
- (b) मेण्डेलीफ ने
- (c) रैमसे ने
- (d) लोक्येअर ने
उत्तर:-(c) रैमसे ने
49. निम्न में से किसमें ऊर्जा का अवशोषण होता है?
- (a) F -> F-
- (b) CI ->CI-
- (c) O ->O2-
- (d) H->H-
उत्तर:- (c) O ->O2-
50. जब क्षार धातु जल से अभिक्रिया करती है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
- (a) हाइड्रोजन
- (b) ऑक्सीजन
- (c) हाइड्रोजन परॉक्साइड
- (d) ओजोन
उत्तर:-(a) हाइड्रोजन
51. निम्न में से किसका आयनन विभव सबसे कम होगा?
- (a) 3d2
- (b) 4s1
- (c) 2p6
- (d) 3s2.
उत्तर:-(b) 4s1
52. टैल्क में निम्नलिखित में से क्या होते हैं?
- (a) जिंक, कैल्शियम और ऑक्सीजन
- (b) कैल्शियम, ऑक्सीजन और टिन
- (c) मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन
- (d) जिंक, टिन और गन्धक
उत्तर:- (c) मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन
53 सर्वोत्कृष्ट गुणवत्ता के लौह-अयस्क से शुरू करते हुए निम्नलिखित में से कौन-सा एक, शुद्ध लौह अंश पर आधारित लौह-अयस्क का सही अनुक्रम है?
- (a) मैग्नेटाइट -हैमेटाइट -लीमोनाइट- सिडेराइट
- (b) हेमेटाइट- मैग्नेटाइट – लीमोनाइट -सिडेराइट
- (c) मैग्नेटाइट -हैमेटाइट – सिडेराइट-लीमोनाइट
- (d) हैमेटाइट-मैग्नेटाइट-सिडेराइट-लीमोनाइट
उत्तर:- (c) मैग्नेटाइट -हैमेटाइट – सिडेराइट-लीमोनाइट
54. Be की इलेक्ट्रॉन बन्धुता धनात्मक होती है।
- (a) Li
- (b) B
- (c) Na
- (d) Ne
उत्तर:- (d) Ne
55. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से अपरक्षण होता है?
- (a) लौह
- (b) ताम्र
- (c) फ्लुओरीन
- (d) जस्ता (जिंक)
उत्तर:-(c) फ्लुओरीन
56. हैलोजनों को आवर्त सारणी में VII समूह में रखा गया है, क्योंकि
- (a) ये अधातु हैं
- (b) ये बहुत अधिक क्रियाशील हैं।
- (c) ये विद्युत ऋणात्मक तत्व हैं।
- (d) इनके बाह्यतम् कोश में सात इलेक्ट्रॉन हैं
उत्तर:- (d) इनके बाह्यतम् कोश में सात इलेक्ट्रॉन हैं
57 आवर्त में परमाणु क्रमांक बढ़ने के साथ-साथ है, बढ़ती है
- (a) ऑक्सीकरण अवस्था की संख्या जो तत्व अपने यौगिकों में प्रदर्शित कर
- (b) विद्युत धनात्मक गुण बढ़ता है
- (c) विद्युत धनात्मक गुण घटता है
- (d) धात्विक गुण बढ़ता है
उत्तर:- (c) विद्युत धनात्मक गुण घटता है